LUCKNOW PUBG MURDER : यूपी के लखनऊ में 16 साल के लड़के ने एकाएक इस वारदात को अंजाम नहीं दे दिया। बल्कि इसके पीछे लंबी कहानी है। ये कोई पहली मर्तबा नहीं है, जब 16 साल के लड़के को मां ने डांटा हो। कई बार उसे अलग अलग बातों को लेकर डांट पड़ चुकी थी। हालांकि हत्या को किसी भी एंगल से सही नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन फिर भी बच्चे की साइक्लोजी को समझना बेहद जरूरी है। अलग अलग बातों पर डांट पड़ने की वजह से बच्चे के मन में अपनी मां के प्रति नफरत पैदा हो रही थी, जिसको लेकर आखिरकार उसने अपनी ही मां की गोली मारकर हत्या कर दी।
PUBG MURDER : तो ये सवाल किए पुलिस ने 16 साल के आरोपी से! सुन कर हैरान हो जाएंगे
LUCKNOW PUBG MURDER : बच्चे की साइक्लोजी को समझना बेहद जरूरी है। अलग अलग बातों पर डांट पड़ने की वजह से बच्चे के मन में अपनी मां के प्रति नफरत पैदा हो रही थी। PUBG MURDER
ADVERTISEMENT
09 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)
ADVERTISEMENT
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी लड़के ने कहा, 'मां मेरी आजादी छिनती थीं, उन्होंने मुझे पर बेवजह पाबंदी लगाकर रखी, जिन्हें मैं तोड़ना चाहता था। एक दिन 10 हजार रुपए गायब हुए थे, तब मां ने उसको बहुत डांटा था हालांकि पैसा मिल गए थे, लेकिन इस बात से काफी परेशान था। मेरी कोई गलती नहीं थी, मां ने मुझे मारा था।' इस पूरी वारदात के बारे में आरोपी के रिश्तेदार ने कहा, 'मां-बेटे में गेम को लेकर अक्सर लड़ाई होती थी। कई बार मां से लड़ाई होने पर आरोपी घर छोड़ कर चला गया, लेकिन वापस आ गया। वह दिन भर में कई घंटे गेम खेलता था, बोर्ड का पेपर की वजह से उसे रोका जाता था लेकिन वो नहीं मानता था।'
अब यहां सवाल उठता है कि
आखिर आरोपी की मां कौन सी आजादी छीन रही थी ?
क्या वो अपने बच्चे को सुधारना चाहती थी या फिर वो अपने बच्चे को ज्यादा टाइट रखती थी ?
मां का बर्ताव अपने बच्चों के प्रति कैसा था ?
बच्चे ने कैसे पिस्तौल लोड कर ली ?
पिता के साथ न रहने की वजह से क्या बच्चे बिगड़ रहे थे ?
बच्चे को गेम की आदत कहां से और कैसी लगी ?
क्यों उसके मस्तिष्क पर गेम इतना असर डाल रही थी ?
पहली बार बच्चे को गेम खेलते हुए कब देखा गया था ? क्या उसी समय विरोध किया गया ?
आरोपी के घर का माहौल किस तरह का था ?
आरोपी पढ़ाई में किस तरह का छात्र था ?
दरअसल, ये वो सवाल है , जिसका जवाब साइक्लोजिस्ट PSYCHOLOGIST तलाश रहे है ताकि सच सामने आ सके। उधर, पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
इसके अलावा बच्चे से पुलिस ने जो सवाल किये, वो ये है
पुलिस के सवाल - जवाब में आरोपी बच्चे ने कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।
Q_तुमने ऐसा क्यों किया ?
A_नही बोला !
Q_थोड़ा हार्ड होकर पुलिस ने पूछा ?
A_मम्मी का रोका टोकी बहुत करती थी। गेम नहीं खेलने देती थी।
Q_गोली कैसे मारी ?
A_रात में सोते समय जब मम्मी सो गई तब पापा की पिस्टल से गोली मारी
Q_डर नहीं लगा पुलिस पकड़ लेगी ?
A_नहीं
Q_बहन को क्या बताया ?
A_मम्मी के बारे में किसी को बताया तो तुमको भी ऐसे मार दूंगा। तुम चुप रहना।
Q_कौन सा गेम खेलते थे फोन में ?
A_ऑनलाइन गेम ,पब्जी, फाइटर इंस्टाग्राम पर रहता था अच्छा लगता था। मम्मी रोकती थी। गुस्सा आता था।
Q_पापा अगर मारते तो उनको भी गोली मार देते ?
A_वो तब देखा जाता ,क्या करता अभी क्या बताऊं
Q_तुमको जेल हो जायेगी नही सोचा था ?
A_नहीं ,इतना नही सोचता हूं।
Q_पार्टी दोस्तों के साथ क्यों की ?
A_रात में डर गया था और बहुत दिनो से उनके साथ मूवी नहीं देखी थी वो मुझसे कह रहे थे तब मैने कहा कि चलो घर चले।
Q_बहन को खाना कहां से लाकर देते थे ?
A_स्कूटी से बाहर जाता था और खाना लाता था जो मन था वही खाने को लाता था।
Q_घर में खाना बनाया क्या?
A_ हां बनाया, जो बहन को पसंद था वही बना देता था
Q_अब मां तो है नहीं दुख नहीं है तुम्हे ?
A_नहीं ,दुख नहीं है
Q_ घर पर फोन आता था तो क्या बताए थे?
A_मम्मी का फोन मेरे पास था ,मैं अपने फोन से बोलता था मम्मी दादी को देखने गई है और आयेंगे तो बात करवा दूंगा।
Q_पिता का फोन क्यू नहीं उठाया ?
A_उठाया था जब देखा ज्यादा फोन आ रहा है तब बताया की ऐसा हो गया
Q_मोबाइल में पोर्न देखते थे,मम्मी मना करती थी
A_मेरे दोस्त देखते थे उनको कोई नहीं कहता था,
Q_कहानी क्यों गढ़ी ?
A_लगा था किसी को पता नहीं लगेगा।
ADVERTISEMENT