बोतल में फंसा प्राइवेट पार्ट! बोतल काटने के बजाए डॉक्टरों ने प्राइवेट पार्ट ही काट दिया

private part stuck in bottle doctor cut his private part

CrimeTak

01 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

डॉक्टरों ने इस शख्स का प्राइवेट पार्ट क्यों काटा ये जानने से पहले ये जानना ज़रूरी है कि आखिर उस शख्स का प्राइवेट पार्ट बोतल के अंदर गया कैसे? ज़ाहिर दुनिया में दिमाग से पैदल लोगों की कमीं तो है नहीं, नए नए जवान हुए लोग अक्सर इस तरह की बेहूदा हरकत करते ही रहते हैं लेकिन ये हरकत इतनी भारी पड़ जाएगी उस शख्स ने ये सोचा भी नहीं होगा। हुआ दरअसल ये कि शारीरिक सुख के लिए इस शख्स ने प्लास्टिक की बोतल में अपना प्राइवेट पार्ट डाल दिया। अब प्राइवेट पार्ट अंदर चला तो गया लेकिन निकला नहीं, वो उसी में फंसकर रह गया।

ये मामला दरअसल नेपाल का है और उस शख्स की उम्र 45 साल बताई जा रहीहै, बताया जा रहा है कि वो डिप्रेशन से गुजर रहा था। वो पहले भी सेक्सयुअल प्लेजर के लिए प्राइवेट पार्ट को बोतल में घुसाता रहता था, मगर इस बार जब उसने ऐसा किया तो प्राइवेट पार्ट बोतल में ही फंस गया। शर्म के मारे उसने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी, करते करते दो महीने बीत गए। उसके प्राइवेट पार्ट से बदबू आने लगी, दरअसल, खून का फ्लो ठीक से नहीं होने की वजह से उसका प्राइवेट पार्ट सड़ने लगा था।

आखिरकार जब इस शख्स ने अस्पताल का रुख किया तो डॉक्टर्स उसकी हालत देखकर हैरान रह गए। उसने डॉक्टर को बताया कि पहले भी वो प्लास्टिक की बोतल में अपना प्राइवेट पार्ट डालता रहता था, लेकिन इस बार बोतल में उसका पार्ट फंस गया था। लेकिन जब दर्द बढ़ गया, तब मज़बूरी में उसे डॉक्टर के पास आना पड़ा.

दरअसल, ये शख्स मानसिक रोगी बताया जा रहा है। आखिरकार मजबूरन डॉक्टरों को ये फैसला लेना पड़ा कि उसका प्राइवेट पार्ट इतना सड़ चुका है कि उसे काटना पड़ेगा, और हुआ भी यही इस शख्स के प्राइवेट पार्ट की सर्जरी कर उसे उसके अंग बाहर निकालना पड़ा। सर्जरी के बाद इस शख्स को डिस्चार्ज तो कर दिया गया है लेकिन अब वो ये हरकत कभी नहीं कर पाएगा।

    follow google newsfollow whatsapp