नवाब मलिक को घेरने की तैयारी, समीर के पिता ने नवाब मलिक के खिलाफ थाने में दी शिकायत

समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने नवाब मालिक के खिलाफ़ थाने में दर्ज़ की शिकायत, इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि की अर्जी भी दी थी, पढ़े जुर्म से जुडी खबरें Crime Tak पर

CrimeTak

09 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

Sameer Wankhede VS Nawab Malik : महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की तरफ से एऩसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोपों की बमबारी का पिछले कुछ दिनों से हर सुबह सिलसिला सा बन गया था। इन आरोपों को लेकर अब समीर वानखेड़े का परिवार मुंबई पुलिस में पहुंच गया है। समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने ओशिवारा डिवीजन के एसीपी के समक्ष नवाब मलिक के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि ड्रग्स केस में अपने दामाद समीर खान की गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए नवाब मलिक उनके बेटे समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर आरोप लगा रहे हैं।

बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि की अर्जी

इससे पहले समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें सवा करोड़ की क्षतिपूर्ति की मांग की है। इस केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नवाब मलिक को आज जवाब देने का आदेश दिया है। जब नवाब मलिक के वकील ने जब जवाब के लिए वक्त मांगा तो जज ने कहा, ‘‘अगर आप ट्विटर पर जवाब दे सकते हैं तो आप यहां भी कल तक जवाब दे सकते हैं।’’

एक और मानहानि का केस

इस बीच नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का एक और केस दर्ज हुआ है। ये केस दर्ज कराया है मोहित कंबोज ने, जिस पर नवाब मलिक ने आर्यन ड्रग्स केस के मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया था। मुंबई मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस केस में नवाब मलिक को 29 नवंबर को हाजिर होने का आदेश दिया है।

    follow google newsfollow whatsapp