Navjot Siddhu In Jail: टीवी के पर्दे (TV Screen) पर गुरू गुरू की गुहार लगाने वाले नवजोत सिद्धू (Navjot Siddhu) इन दिनों पटियाला जेल (Patiala Jail) में बंद हैं...लेकिन सलाखों के पीछे भी अपनी बतोलेबाज़ी से बाज नहीं आ रहे हैं। क्रिकेट के समय मुंह बंद रखने वाले नवजोत सिद्धू दूसरे कैदियों (Inmate) के साथ अब बातों ही बातों में इस कदर उलझ जाते हैं कि बात जेलर (jailer) के पास तक पहुँच जाती है। लेकिन इस बार खुद नवजोत सिद्धू खुद अपनी शिकायत लेकर पंचायत लगवाने जेल अधिकारियों के पास जा पहुँचे।
जेल में भी 'गुरू' हो गए शुरू, कैदियों ने सिद्धू को लगाया चूना, जेलर के सामने बैठकर रोया रोना
Navjot Siddhu In Jail: पटियाला जेल (Patiala Jail) में बंद पूर्व क्रिकेटर (Ex Cricketer) नवजोत सिद्धू साथ में बंद कैदियों (Inmate) से परेशान होकर जेल अधिकारियों (Jail Official) के सामने रोना रो रहे हैं
ADVERTISEMENT
13 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
असल में पटिलाला की जिस जेल में सिद्धू बंद हैं उनके साथ पांच और कैदी उन्हीं की सेल में हैं। जेल में सिद्धू को काम भी मिल गया है लिहाजा वो अपने बैरक से ही जेल के कामों को निपटाते रहते हैं। मगर बात बात पर हंसी मज़ाक करने वाले नवजोत सिद्धू पिछले दिनों जेल प्रशासन के पास अपना रोना लेकर पहुंचे। सिद्धू की शिकायत ये थी कि उनके साथ उनकी सेल में बंद दूसरे कैदी उनके कार्ड से खरीदारी कर लेते हैं और उन्हें कुछ बताते भी नहीं।
ADVERTISEMENT
Navjot Siddhu In Jail: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रह चुके सिद्धू की शिकायत मिलते ही जेल प्रशासन ने दूसरे कैदियों को दूसरी बैरक में बंद कर दिया। असल में जेल में भी सिद्धू की जान को खतरे में देखते हुए जेल प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र उन्हें अपनी ही बैरक में रहने की हिदायत दी है। यानी उन्हें अपनी बैरक में ही रहने की इजाजत है...
ऐसे में सिद्धू को जब भी किसी सामान की ज़रूरत पड़ती है तो वो अपनी सेल में बंद दूसरे क़ैदियों से सामान मंगवा लेते हैं। जेल से बाहर निकली खबरों पर यकीन किया जाए तो सिद्धू के साथी कैदियों ने बिना सिद्धू को बताए उनके कार्ड से ही अपने लिए भी जेल की कैंटीन से सामान खरीद लिया।
Navjot Siddhu In Jail: ऐसे में सिद्धू के कार्ड की लिमिट खत्म हो गई तो सिद्धू को इस सच का पता चला। इस पर सिद्धू ने बड़े बेअदब तरीक़े से कैदियों के साथ बात की और इस हरकत पर ऐतराज जताया।
सिद्धू का रवैया उनके साथ में बंद कैदियों को जब नागवार गुजरा तो वो भी अपनी शिकायत लेकर जेल अधिकारियों के पास जा पहुँचे।
सिद्धू और कैदियों की शिकायत के बाद जेल प्रशासन फौरन हरकत में आया और सिद्धू के साथी कैदियों को दूसरे बैरक में ट्रांसफर कर दिया।
ADVERTISEMENT