फीस माफ करवाने पहुंचे पेरेंट्स की स्कूल में तैनात महिला बाउंसर ने की पिटाई

फीस माफ करवाने पहुंचे पेरेंट्स की स्कूल में तैनात महिला बाउंसर ने की पिटाई

CrimeTak

13 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)

follow google news

Pune Crime News: महाराष्ट्र के पुणे में एक स्कूल में तैनात एक महिला बाउंसर ने दो अभिभावकों से कथित तौर पर मारपीट की। घटना के सिलसिले में बाउंसर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह कथित घटना, बीबवेवाड़ी थाना क्षेत्र के तहत एक स्कूल में तीन दिन पहले हुई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रशासन ने उनके द्वारा जमा की गई फीस की पावती रसीद देने से मना कर दिया और प्राचार्य उनसे मिलने को तैयार नहीं थे।’’

उन्होंने बताया, ‘‘जब दोनों अभिभावकों ने प्राचार्य से मिलने पर जोर दिया, तब महिला बाउंसर ने उनके (पेरेंट्स के) साथ बदसलूकी की और उन पर प्रहार किया।’’

पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाउंसर आमतौर पर पब, नाईटक्लब में रखे जाते हैं, लेकिन अब शहर में कुछ शैक्षणिक संस्थान भी उपद्रवी छात्रों पर नियंत्रण और आक्रोशित अभिभावकों को दूर रखने के लिए उनकी सेवा लेने लगे हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि एक गैर संज्ञेय मामला दर्ज किया गया है इसलिए घटना के सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp