MP News: इंदौर में एक दम्पति उनकी दो बेटियों समेत चार बच्चों को लावारिस छोड़कर गायब हो गए और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी ।
MP News: दो बेटियों समेत चार बच्चों को मां बाप ने छोड़ा लावारिस, फरार मां बाप की तलाश जारी
Indore News: इंदौर में एक दम्पति उनकी दो बेटियों समेत चार बच्चों को लावारिस छोड़कर गायब हो गए और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी ।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
01 May 2023 (अपडेटेड: May 1 2023 3:12 PM)
संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि चारों बच्चे शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के सामने रविवार रात लावारिस हालत में बिलखते मिले।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि इन बच्चों में दो वर्षीय बालक, चार वर्षीय बालक, छह वर्षीय बालिका और आठ वर्षीय बालिका शामिल हैं।
थाना प्रभारी के मुताबिक, बच्चों ने पुलिस को बताया कि वे बड़वानी जिले के रहने वाले हैं और उनके माता-पिता यह कहकर उन्हें लावारिस छोड़ गए कि वे थोड़ी देर में खाना लेकर आते हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों बच्चों को बालकों के हितों के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संस्था 'चाइल्डलाइन' को आगामी विधिक प्रक्रिया के लिए सौंपा है और उनके माता-पिता की तलाश की जा रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT