पानीपत में 3 गरीब मजदूर महिलाओं से पूरी रात गैंगरेप, 4 बदमाशों ने पुरुष और बच्चों को बंधक बना उनके सामने ही दिया अंजाम, चौथी महिला की पिटाई से मौत

Panipat Gangrape : पानीपत में प्रवासी मजदूर महिलाओं से सामूहिक बलात्कार की घटना. पुरुष और बच्चों को बंधक बनाया. ह

Panipat Gangrape

Panipat Gangrape

21 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:25 PM)

follow google news

पानीपत से प्रदीप कुमार की रिपोर्ट

Panipat Gangrape News : हरियाणा के पानीपत में एक परिवार की 3 महिलाओं के साथ 4 बदमाशों ने पूरी रात गैंगरेप किया. ये घटना प्रवासी मजदूर महिलाओं के साथ हुई. गैंगरेप से पहले परिवार की सबसे बड़ी महिला ने विरोध किया तो उसके काफी मारपीट की गई. चूंकि वो महिला पहले से बीमार भी रहती थी इसलिए इस दरिंदगी वाली घटना के दौरान उस महिला की मौत हो गई. 

ये सनसनीखेज घटना 20 सितंबर बुधवार की रात पानीपत के मतलौडा क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि बदमाशो की सख्या 4 थी. मतलोड़ा थाना क्षेत्र के खेतों में बने एक डेरे में हथियारों के बल पर चारों बदमाश घुसे थे. यहां रहने वाले परिवार के लोग एक फार्म हाउस में मजदूरी करते हैं. इससे दूर एक टूटाफूटा डेरा बनाकर रहते हैं. रात में करीब 1 बजे चारों बदमाश हथियार लेकर घुसे और बच्चों व पुरुष सदस्यों को बंधक बना दिया. इसके बाद परिवार की 3 महिला सदस्यों को थोड़ी दूरी पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. 

रात 1 बजे से लेकर पूरी रात सुबह होने तक इन बदमाशों ने महिलाओं को डरा धमकाकर और पिटाई करते हुए गैंगरेप को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने इनकी दिन रात मजदूरी कर कमाई किए हुए 16 हजार रुपये कैश भी लूट ले. इन बदमाशों ने धमकी दी कि अगर किसी ने पुलिस को बताया तो उसके पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा. 

इसी घर में हुई गैंगरेप की घटनाा, बिखरा हुआ सामान, कैश भी लूट ले गए

परिवार के सदस्यों के सामने किया बलात्कार 

Gangrape in Panipat : परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्हें बंधक बनाया गया था. उसके बाद परिवार की महिलाओं का उनके सामने ही बलात्कार किया गया. ये सबकुछ देखकर भी हम बेबस थे. कुछ नहीं कर पाए. कई बार शोर मचाकर इज्जत की भीख मांग रहे थे. लेकिन उन बदमाशों को बिल्कुल दया नहीं आई. उन्होंने तीन महिलाओं से गैंगरेप किया. जिनके साथ गैंगरेप की घटना हुई उनकी उम्र 24, 25 और 35 साल है.  

कई सालों से कर रहे हैं मजदूरी, अब सदमे में परिवार 

Panipat Crime News : सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिलाओं का परिवार पूरी तरह से सदमे में है. क्योंकि परिवार प्रवासी है और दूसरे राज्य से आकर यहां पर मजदूरी कर रहा है. हरियाणा के पानीपत में कई सालों से रहकर मेहनत मजदूरी करता था. लेकिन बदमाशों ने ना केवल उनके साथ लूटपाट की बल्कि परिवार की महिलाओं की अस्मत लूटकर उनका सबकुछ छीन लिया.  

पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी  

Crime News in Hindi: सामूहिक बलात्कार मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मटलोदा थाना क्षेत्र के एक डेरे में रहने वाली महिलाओं ने शिकायत दी है कि उनके साथ गैंगरेप किया गया. बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट भी की. इसके बाद पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए कहीं टीम में गठित कर दी है.

पति बोला मैं विनती करता रहा लेकिन रहम नही आया 

Haryana Crime : इस वारदात में अपनी पत्नी खो चुके एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि उनकी गर्दन पर तलवार रख दी थी और उसके बाद घर में लूटपाट की. वह बदमाशो से रहम की भीख मांगते रहे लेकिन बदमाशों का दिल नहीं पसीजा. इसी दौरान परिवार की 45 साल की महिला से इतनी मारपीट की गई जिसकी वजह से उस महिला की मौत हो गई. 

    follow google newsfollow whatsapp