Aishwarya Rai Bachchan: पनामा पेपर्स (Panama Papers Leak) से जुड़े मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन प्रवर्तन निदेशालय पहुंची. बताया जा रहा है कि 20 दिसंबर की दोपहर में ऑफिस पहुंची. इससे पहले, हाल ही में ईडी ने अभिषेक बच्चन को भी समन किया गया था.
Panama Papers Leak: ED के दफ्तर पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन, पूछताछ के लिए मिला था समन
पनामा पेपर्स (Panama Papers Leak) मामले में ED के दफ्तर पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), पूछताछ के लिए मिला था समन, Get the latest क्राइम न्यूज़, Crime news in Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
20 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
Panama Paper Case: ऐश्वर्या राय बच्चन को दो बार पहले भी बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी. ये गुजारिश पनामा पेपर्स लीक की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के समक्ष की गई थी.
ADVERTISEMENT
ईडी ने ऐश्वर्या को फेमा के मामले में समन किया था. यह समन नवंबर में 9 तारीख को 'प्रतीक्षा' यानी बच्चन परिवार के आवास पर भेजा गया था. 15 दिन में इसका जवाब मांगा गया था. ऐश्वर्या ने ईमेल के जरिए ईडी को जवाब दिया. मामले की जांच कर रही SIT में ईडी, इनकम टैक्स और दूसरी एजेंसी शामिल हैं.
क्या है पनामा पेपर लीक
पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी (Mossack Fonseca) के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे. ये डेटा जर्मन न्यूजपेपर Süddeutsche Zeitung (SZ) ने Panama Papers नाम से 3 अप्रैल 2016 को रिलीज किया था. इसमें भारत समेत 200 देशों के राजनेता, बिजनेसमैन, सिलेब्रिटी के नाम शामिल थे, जिनपर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे. इसमें 1977 से 2015 के अंत तक की जानकारी दी गई थी.
पनामा पेपर (Panama Paper) लिस्ट में 300 भारतीयों के नाम शामिल थे. इसमें ऐश्वर्या के अलावा अमिताभ बच्चन, अजय देवगन का भी नाम शामिल था.
हरीश साल्वे, विजय माल्या का भी था नाम
देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और सुप्रीम कोर्ट के वकील हरीश साल्वे, भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, मोस्ट वान्टेड क्रिमिनिल इकबाल मिर्ची का नाम भी इसमें शामिल था.
मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा था. फिर केंद्र सरकार ने इस मामले में मल्टी एजेंसी ग्रुप (MAG) का गठन किया था. इनमें CBDT, RBI, ED और FIU को शामिल किया गया था. MAG सभी नामों की जांच करके रिपोर्ट काले धन के जांच के लिए बनी SIT और केंद्र सरकार को दे रही थी.
ADVERTISEMENT