पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए विस्फोट में 13 लोग घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए विस्फोट में 13 लोग घायल

CrimeTak

20 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

Pakistan News: पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले के एक बाजार में सोमवार को हुए विस्फोट में कम से कम 13 लोग घायल हो गए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्फोटक बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकिल पर रखा था और रिमोट कंट्रोल से विस्फोट किया गया।

अधिकारी ने कहा, “चूंकि रात का समय था, इसलिए आसपास कम लोग थे और ज्यादातर दुकानें बंद थीं, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।”

उन्होंने कहा, “पुलिस इलाके में पहुंच गई है और घेराबंदी कर दी है।”

घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    follow google newsfollow whatsapp