Seema Haider on Live TV Show: सीमा हैदर, वही जो मोबाइल पर पब जी खेलते खेलते पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर हिन्दुस्तान आ गई थी। उस सीमा हैदर का उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के साथ कैसा रिश्ता है...इसे सारी दुनिया ने एक टीवी लाइव शो पर अपनी आंखों से देख लिया। दोनों के बीच हिन्दुस्तान और पाकिस्तान जैसा प्यारहै। दोनों के बीच इतनी मोहब्बत है कि बिना वक़्त गंवाए दोनों एक दूसरे की इज्जत उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ते फिर वो ये भी नहीं देखते कि कहां बातें हो रही हैं या वो लोग कहां हैं।
तू झूठी, नहीं...तू मक्कार, टीवी लाइव शो में सीमा और गुलाम हैदर के बीच जुबानी जंग
On Live TV Show: एक लाइव टीवी शो के दौरान सीमा हैदर और पाकिस्तान में उसके पति गुलाम हैदर एक-दूसरे पर बुरी तरह से भड़के हुए थे।
ADVERTISEMENT
एक टीवी के लाइव शो के दौरान सीमा हैदर अपने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से भिड़ गई
23 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 23 2024 8:20 AM)
लाइव टीवी शो ने बेपर्दा किया रिश्ता
ADVERTISEMENT
लाइव टीवी के शो के बारे में ज्यादातर लोगों की राय अच्छी नहीं है...लेकिन हरेक टीवी लाइव शो खराब भी नहीं होता, बल्कि कुछ शो तो उस हकीकत को बेपर्दा कर देते हैं जिन बातों पर किसी न किसी वजह से लाज का पर्दा पड़ा होता है। और यही पर्दा उठाया है सीमा हैदर और उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के निजी रिश्ते को एक लाइव टीवी शो ने।
सीमा को लेकर गुलाम हैदर की राय
वैसे सीमा हैदर अब किसी तार्रुफ की मोहताज नहीं है। कौन नहीं जानता कि पाकिस्तान का नाम लेते ही सीमा अब कम से कम जमाने के सामने मुंह बना लेती है। फिर पाकिस्तान के लिए जितना भी भला बुरा होता है वो कहे बिना नहीं मानती। सीमा की वजह से ही उसके पाकिस्तानी पति यानी गुलाम हैदर को भी लोग अच्छी तरह जान गए। बीच में छन छनकर ये भी खबरें आती रहीं कि गुलाम हैदर सीमा को लेकर अच्छी राय नहीं रखता। कुल मिलाकर मियां बीवी में अच्छी नहीं पटती। और ये बात सामने आई एक टीवी लाइव शो में और वो भी सारी दुनिया के सामने।
शो में एक-दूसरे पर जमकर भड़के
हुआ यूं कि एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान एंकर ने दोनों यानी सीमा हैदर और गुलाम हैदर को आमने सामने बैठाकर कुछ सवाल उछाल दिए। बस फिर क्या था दोनों मियां बीवी जमाने के सामने एक दूसरे के प्रति अपना ‘प्यार’ जाहिर करने लगे। ऐसी जमकर लड़ाई हुई कि बात तू तड़ाक पर उतर आई...और एंकर को उस वक़्त बीच में दखल देना ही पड़ गया जब मियां ने कहा कि तू झूठी...तो पलटकर सीमा ने भी कह दिया तू मक्कार...। टीवी शो के दौरान दोनों एक-दूसरे पर बुरी तरह से भड़के हुए थे।
बच्चों के अपरहण का लगाया आरोप
गुलाम हैदर ने तो सीमा पर अपने बच्चों का अपरहण तक करने की तोहमत लगा दी। गुलाम हैदर यहां तक कहने से नहीं चूका कि सीमा और बच्चों के साथ हिन्दुस्तान में ठीक बर्ताव नहीं हो रहा है, उनको मारा पीटा जा रहा है। अपने पति के लगाए इन इल्जामों को सुनते ही सीमा बुरी तरह से भड़क उठी और फिर जो कहना शुरू किया तो एंकर और हैदर दोनों ही मुंह खोले बस सुनते रहे।
भारत में औरतों का बहुत सम्मान
सीमा ने कहा कि भारत आने के बाद उसके साथ कोई मारपीट नहीं हुई, भारत में औरतों का बहुत सम्मान होता है, साथ ही यहां का कानून भी औरतों को हिम्मत और हौसला देता है। लेकिन मौका और दस्तूर को देखते हुए सीमा ने गुलाम पर पलटवार करने में जरा भी देरी नहीं की। सीमा ने कहा पाकिस्तान में जरूर तुमने मेरे साथ कई दफा मारपीट की थी।
जिहादी मानसिकता का है गुलाम
सीमा को इस तरह खुलकर कहता सुनकर गुलाम तिलमिला उठा और सीमा से कहा, तू झूठी है। सीमा हैदर ने यहां तक कह दिया कि जा साथ रहते थे तब तो गुलाम को कभी बच्चों की याद नहीं आई। अब प्यार जताने चले आए। सच तो ये है कि पाकिस्तान के कुछ यूट्यूबर और जिहादी मानसिकता के लोग गुलाम हैदर को भड़का रहे हैं और वो उन्ही की जुबान बोल रहा है।
सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ की उम्मीद
एक सवाल के जवाब में गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा तो चोरों की तरह भारत आई है, इसमें किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि सीमा का भारत जाना गैर कानूनी है। वह खुद कानून तोड़ रही है और दूसरों पर उंगली उठा रही। गुलाम हैदर ने तब भारत के सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उसने भारत में भी अपील का फैसला किया है और अब तो वकील भी मिल गया है। उसने कहा कि भारत की सर्वोच्च अदालत से उसको इंसाफ की उम्मीद है।जल्दी ही उसके बच्चे उसे वापस मिल जाएंगे। इस पर सीमा ने कहा कि अगर उसे या उसके बच्चों को पाकिस्तान भेजा गया तो वहां उसकी और बच्चों की जान को खतरा है।
ADVERTISEMENT