बाइक पर नंबर की जगह लिखा, 'बोल देना पाल साहब आए थे', फिर पुलिस ने लिया ऐसे बदला

नंबर प्लेट पर लिखा था 'बोल देना पाल साहब आए थे', पुलिस का जवाब सुन हैरान रह जाएंगे, For more up crime news, crime story and video on CrimeTak.in

CrimeTak

16 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के औरैया में पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने अपनी बाइक की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पर नंबर की जगह लिखा था कि 'बोल देना पाल साहब आए थे'. पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़कर लॉकअप में बंद कर दिया. तीनों कानपुर देहात से युवक औरैया शहर के आनेपुर गांव स्थित साईं मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे.

UP crime news: नेशनल हाईवे-19 (कानपुर-इटावा हाईवे) से वो अनंतराम टोल प्लाजा की तरफ गए. इस बच गश्त कर रही पुलिस की नजर इन पर पड़ी तो उन्हें रोका गया. नाम-पता पूछते हुए नंबर प्लेट पर लिखे शब्दों के बारे में पूछा गया. इसके बाद तीनों को कोतवाली थाने ले जाया गया.

बताया जा रहा कि पुलिस गश्त के दौरान चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर तीन लड़के घूमते नजर आए. अचानक पुलिस की नजर बाइक की नंबर प्लेट पर पड़ी. जिस पर नंबर की जगह लिखा था कि 'बोल देना पाल साहब आए थे'. तत्काल पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई और लॉकअप में बंद कर दिया. इस पूरी घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा ट्वीट कर के जानकारी दी गई.

बता दें, सिकंदरा कानपुर देहात के गांव अगुवाही से तीन युवक अनुज पाल, शुभम पाल और अंकित पाल एक बाइक पर साईं मंदिर दर्शन के लिए आए थे. फिर तीनों अजीतमल क्षेत्र की तरफ जाने लगे.

पुलिस और SOG की टीम का ऑपरेशन सर्च चला रहा था. तभी एक सिपाही की नजर इस बाइक पर पड़ी. जिसकी नंबर प्लेट पर लिखा था कि 'बोल देना पाल साहब' आए थे. पुलिस ने बाइक सवार तीनों युवकों को पकड़ा और इनसे पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि गलती से लिखवा लिया.

    follow google newsfollow whatsapp