Belgium: यूरोपीय देश बेल्जियम में होने जा रहे इस आर्ट शो (Nudist art show) की खासियत ये है कि यहां आने वाले लोगों को बिना कपड़ों (Nude) के इस शो में आना होगा। दिलचस्प बात ये है कि 30 अगस्त से शुरू होने जा रहे शो में पहुंचने के लिए हजारों लोग रजिस्ट्रेशन भी करा चुके हैं। इस प्रदर्शनी (Weird Exhibition) की खासियत ये है कि यहां दिखाई जाने वाली मूर्तियों (Statue) को बिना कपड़ों के चित्रित किया गया है। बिना कपड़ों के शो में शामिल होने की शर्त भी इसीलिए रखी गई है ताकि यहां आने वाले न्यूडिस्ट लोग इन मूर्तियों से खुद की तुलना कर सकें।
आखिर क्यों NUDE होकर ही इस शो में शामिल होते हैं लोग?
इस शो के विरोध होने के बजाए इस शो में शामिल होने वालों की कतारे लग गई हैं, 30 अगस्त से शुरू होने जा रहे इस शो में पहुंचने के लिए हजारों लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
ADVERTISEMENT
27 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
ब्रसेल्स में किया जा रहा है आयोजन
ADVERTISEMENT
डिज़ाइन कंसल्टेंसी टेम्पोरा ( Tempora) की तरफ से इस शो का आयोजन किया जा रहा है, अगले हफ्ते होने जा रहे इस एक्सपो को बेल्जियम के ब्रसेल्स (Brussels) शहर में होस्ट किया जाएगा। बेल्जियम के न्यूडिस्ट मूवमेंट (Belgium nudist movement) की तरफ से इसे समर्थन दिया जा रहा है। आर्ट एक्ज़िबिशन में कुल 40 मूर्तियां लगाई गई हैं, जिनमें एक नवजात बच्चे की भी मूर्ति शामिल है।
ये आर्ट एक्ज़िबिशन खास तौर पर उन लोगों के लिए लगाई गई है, जो न्यूडिस्ट मूवमेंट (Nudist Movement) का समर्थन करते हैं। देश में मौजूद न्यूडिस्ट समर्थकों को प्रदर्शनी में बुलाया जा रहा है कि वे आएं और अपने शरीर की तुलना इन मूर्तियों से करें। 30 अगस्त से शुरू हो रही इस प्रदर्शनी में आने के लिए अब तक 1000 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
क्या है न्यूडिस्ट मूवमेंट?
एक्ज़िबिशन की वेबसाइट पर लिखा गया है कि साल 1960 से अमेरिका में शुरू हुए अति वास्तविक कला आंदोलन (Hyperrealism Art) के सिलसिले में इस प्रदर्शनी को जोड़ा जा रहा है। ऐसी मूर्तियों को देखते वक्त कई बार लोगों को लगता है कि ये जीवित शरीर हैं, ये मज़ेदार भी होता है और कई बार परेशान करने वाला भी।
इन देशों में भी हो चुका है न्यूड शो
आम तौर पर जहां भी न्यूडिस्ट ग्रुप के लोग जाते हैं, वहां उन्हें स्वीकार करना लोगों के लिए मुश्किल होता है, लेकिन 7 नवंबर तक चलने वाली हाइपरियलिज्म आर्ट की इस प्रदर्शनी में वे आराम से आ सकते हैं। इससे पहले स्पेन, मैक्सिको और ऑस्ट्रेलिया में भी इस तरह की प्रदर्शनी आयोजित की जा चुकी है। न्यूडिस्ट मूवमेंट के लोग प्रकृति को अलग नज़रिये से देखना चाहते हैं, वे सामाजिक नग्नता के समर्थक होते हैं। ऐसे में कई बार पब्लिक प्लेस पर उनका दिखना लोगों को डरा देता है।
ADVERTISEMENT