महाठग सुकेश और नोरा फतेही की चैट में हुआ ये खुलासा, गिफ्ट में देने वाला था लग्जरी कार

महाठग सुकेश और नोरा फतेही की चैट में हुआ ये खुलासा, गिफ्ट में देने वाला था लग्जरी कार

CrimeTak

22 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

Nora Fatehi Sukesh Chandrashekhar Chats: बीते कई दिनों से ठग सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज का नाम चर्चा में बना हुआ है. जैकलीन पर महंगे गिफ्ट्स और लग्जरी आइटम सुकेश से लेने के आरोप हैं. इसके अलावा वो सुकेश से अपने संबंधों को लेकर भी विवाद में घिरी हुई हैं. जैकलीन के अलावा एक और एक्ट्रेस के तार सुकेश से जुड़े हुए हैं जिसका नाम नोरा फतेही (Nora Fatehi) हैं.

नोरा पर भी सुकेश से महंगे गिफ्ट और लग्जरी आइटम लेने के आरोप हैं. इस बीच नोरा फतेही और सुकेश चंद्रशेखर की चैट सामने आई है. इस चैट में सुकेश नोरा को महंगे गिफ्ट देने की बात कर रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक चंद्रशेखर नोरा को महंगे-महंगे तोहफे देते थे. इस चैट में जो बातें हुईं वो इस तरह से हैं.

सुकेश चंद्रशेखर : क्या आपको रेंज रोवर कार पसंद है. नोरा : हां, ये अच्छी रफ यूज कार है और एक स्टेटमेंट कार भी है. सुकेश : मैं आपको और भी ऑप्शन दूंगा.

एक अन्य चैट में, सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही (Nora Fatehi Sukesh Chandrashekhar Chats) से कहा था...

...अगर आप एक मिनट के लिए बात कर सकती हैं तो मुझे इसकी खुशी होगी और इसके लिए मैं आपकी सराहना करूंगा. मुझे उम्मीद है कि आप या आपकी एजेंसी यह नहीं सोच रहे होंगे कि ये गिफ्ट क्यों दिया गया है. मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह किसी भी तरह के मकसद से नहीं दिया जा रहा है, बल्कि इसलिए कि जब आप किसी व्यक्ति को पसंद करते हैं, तो आप उन्हें गिफ्ट देते हैं. बस इसी वजह से कर रहा हूं, और कुछ नहीं.”

नोरा बनेंगी गवाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अब ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ गवाह के तौर पर पेश होंगी. खास बात है कि एक्ट्रेस ने हाल ही में ईडी संग हुई पूछताछ में अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया था.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp