नोएडा: बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने गए थे NPCL के अधिकारी, 4 लोगों ने की पिटाई, गाड़ी के शीशे भी तोड़े

नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के अधिकारियों के साथ चार लोगों ने कथित रूप से मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

Crime News

Crime News

13 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 13 2024 2:30 PM)

follow google news

Noida: उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के खोदना खुर्द गांव में बिजली चोरी रोकने गए नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के अधिकारियों के साथ चार लोगों ने कथित रूप से मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी

मामले की जानकारी देते हुए सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज ने बताया कि एनपीसीएल में कार्यरत जूनियर इंजीनियर रूपेश मिश्रा ने शुक्रवार रात थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने साथियों के साथ खोदना खुर्द गांव गए थे. बिजली चोरी रोकने के लिए दो वाहन। गए थे। शिकायत के मुताबिक जैसे ही वे बिजली चोरी रोकने के लिए केबल काटने लगे तो रामवीर, पवन, प्रवीण और बिंद्रा उर्फ लंगड़ा नाम के आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी.

अधिकारियों की गाड़ी का शीशा भी टूट गया

सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों की कार का शीशा भी तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से अक्सर बिजली चोरी की शिकायतें सामने आती रहती हैं. इससे पहले भी बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने गए अधिकारियों के साथ मारपीट जैसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों में बिजली चोरी पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है, लेकिन अभी भी ऐसी छिटपुट घटनाएं होती रहती हैं।

 

    follow google newsfollow whatsapp