Noida Crime News: गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित देवला गांव की दो वर्षीय एक बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी बच्ची के पड़ोस में रहता था और 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए उसने इस अपराध को अंजाम दिया। अपर पुलिस उपायुक्त राजीव दीक्षित ने बताया कि आठ अप्रैल को थाना सूरजपुर में शिव कुमार नामक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि सात अप्रैल की रात से उसकी दो साल की बच्ची लापता है।
Noida Crime: बच्ची का अपहरण कर हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार, फिरौती के लिए किया अपहरण और कत्ल
UP News: गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित देवला गांव की दो वर्षीय एक बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
11 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 11 2023 6:00 PM)
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पड़ोस में रहने वाले राघवेंद्र के घर के बाहर खून देखा, जिसके बाद उसके घर की तलाशी ली गई। दीक्षित ने बताया कि घर में एक स्कूल बैग में मानसी का शव मिला है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आज आरोपी राघवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान राघवेंद्र ने बताया कि उसे जानकारी मिली थी कि बच्ची के पिता के पास 10 लाख रुपये हैं और वह उक्त राशि को फिरौती के रूप में हासिल करना चाहता था। दीक्षित ने आरोपी के हवाले से बताया कि अपहरण का भांडा फूटने के डर से उसने बच्ची की हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
घटना का पर्दाफाश करते हुए सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि बीती सात तारीख को पीड़ित परिवार की तरफ से अपनी बच्ची गायब होने की सूचना मिली थी । जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी । उसके बाद बीती 9 तारीख को परिवार और पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उनके बगल वाले कमरे में से काफी बदबू आ रही है । जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो उसी बच्ची का शव बैग में बरामद हुआ।
तब तक हत्यारा फरार हो चुका था और शातिर हत्यारा 2 दिन तक पीड़ित परिवार के साथ ही बच्ची को खोजने में लगा रहा ताकि किसी को शक ना हो सके । जब बच्ची को बैग में से बरामद किया तब तक हत्यारा फरार हो चुका था। पुलिस ने टीम गठित कर हत्यारे को ढूंढने के लिए छानबीन तेज कर दी । पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगते हुए हत्यारे राघवेंद्र को जो कि मूल रूप से बलिया का रहने वाला है उसे गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए यह भी बताया कि पूछताछ में पता चला है कि हत्यारा मासूम बच्ची को दो लाख की फिरौती के लिए अपने कमरे में छुपा लिया था। बच्ची के अपहरण की कहानी बनाने का प्लान भी तैयार कर लिया था। लेकिन उसको डर था कि कहीं बच्ची चिल्ला ना पड़े जिससे कि लोगों को पता चल जाए। इसलिए उसने डरकर शॉल से गला दबाकर बच्ची को मार दिया और अगर उसको फिरौती के 2 लाख मिल भी जाते हैं तो उसके बाद शव को ही वहां छोड़कर फरार हो जाएगा । हत्यारा परिवार का काफी लंबे समय से परिचित था।
आरोपी राघवेंद्र को जानकारी थी मासूम मानसी के परिवार के पास कुछ पैसे हैं जो फिरौती के रूप में उसे मिल सकते हैं । क्योंकि परिवार कहीं मकान भी ले रहा था इसलिए इनके पास पैसे थे जिसकी जानकारी राघवेंद्र को लग चुकी थी। जिस मकान में घटना को अंजाम दिया गया उसमें 45 से 50 कमरे हैं । पुलिस यह भी जांच कर रही है कि सभी कमरों में रहने वाले किरायेदारों का वेरिफिकेशन किया गया है अगर नहीं किया गया है तो अभियान चलाकर सारी जानकारी प्राप्त की जाएगी । हत्यारा राघवेंद्र अपने परिवार के साथ पड़ोस में ही रहता था।
हालांकि उसका परिवार इन दिनों यहां पर नहीं था । पुलिस ने मौके से शॉल भी बरामद कर लिया है। जिससे बच्ची का गला दबाया गया था । बहरहाल पुलिस ने घटना का पूरा खुलासा करते हुए हत्यारी राघवेंद्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
ADVERTISEMENT