NIA ने कहा दाऊद के नक्शे कदम पर है लॉरेंस, उसके उलट बिश्नोई को फूटी आंख नहीं सुहाती D कंपनी

NIA Investigation Lawrence Bishnoi Gang: केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने पिछले दिनों पंजाब के गैंग्स्टर से पूछताछ की तो उसमें लॉरेंस बिश्नोई ने साफ साफ कह दिया कि उसे दाऊद इब्राहिम और उसकी D कंपनी फूटी आंख नहीं सुहाती है।

दाऊद इब्राहिम से नफरत करता हैै लॉरेंस बिश्नोई

दाऊद इब्राहिम से नफरत करता हैै लॉरेंस बिश्नोई

28 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 28 2023 3:40 PM)

follow google news

NIA Investigation Lawrence Bishnoi Gang: कुछ रोज पहले ही एक खबर सुर्खियों में छा गई थी जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसी NIA के हवाले से दावा किया गया था कि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग मुंबई के अंडरवर्ल्ड सरगना डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके गैंग के नक्शेकदम पर चल रहा है। यानी सीधी जुबान में कहा जाए तो पंजाब का ये गैंग्स्टर हिन्दुस्तान के भीतर दूसरा दाऊद इब्राहिम बनकर उभर रहा है। लेकिन अप्रैल के महीने में जब NIA ने पंजाब की जेल में बंद गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की तो उसने ये बात खुलकर कही कि उसे दाऊद इब्राहिम कतई पसंद नहीं है और न ही वो उसकी तरह बनना चाहता है। उसने तो यहां तक कह दिया था कि उसे दाऊद इब्राहिम की D कंपनी से सख्त नफरत है। 

NIA की पूछताछ में लॉरेंस का सनसनीखेज खुलासा

खालिस्तानियों से चिढ़ता है लॉरेंस

इतना ही नहीं पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई ये कहने से भी नहीं चूका कि वो तो पंजाब में गड़बड़ी करने वाले खालिस्तानियों से भी बेहद नफरत करता है। और उसका बस चले तो वो उन्हें भी खत्म कर दे। हालांकि लॉरेंस बिश्नोई ने केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने सलमान खान को धमकी देने वाली बात खुले दिल से स्वीकार की और ये भी कहा है कि वो सलमान खान को तब तक माफ नहीं कर सकता जब तक वो खुद सामने आकर अपनी करतूत के लिए माफी न मांगे। 

सलमान खान को माफ कर सकता हूं बशर्ते…

ये बात गौरतरब है कि 1998 में सलमान खान ने राजस्थान में जाकर एक काले हिरण का शिकार किया था। जबकि काला हिरण बिश्नोई समुदाय के लिए बेहद पूजनीय होता है। और इसी बात को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। और ये बात लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए के सामने कही कि सलमान खान ने उसकी और उसके समुदाय की आस्था को चोट पहुँचाई है। हालांकि वो सलमान खान को माफ कर सकता है बशर्ते वो खुद सामने आकर अपनी इस हरकत के लिए न सिर्फ माफी मांगे बल्कि भविष्य में ऐसा कभी न करने की कसम खाये। 

सलमान खान को धमकी देने के बारे में भी लॉरेंस ने किया खुलासा

NIA ने लॉरेंस को खंगाला

इसी साल अप्रैल के महीने में ही लॉरेंस बिश्नोई को NIA ने अपनी हिरासत में लिया था और उससे पंजाब में हुई तमाम हत्याओं के अलावा सीमा पार से होने वाली नशे की तस्करी और हथियारों की सप्लाई के सिलसिले में पूछताछ की थी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस बात का भी पता लगाने के लिए गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई से सवाल जवाब किए ताकि आतंकियों के साथ पंजाब के गैंग्स्टरों के जुड़े तारों को भी खंगाला जा सके। केंद्रीय जांच एजेंसी असल में इस बात का भी पता लगाने की कोशिश में थी कि क्या लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के तार खालिस्तानी आतंकियों से भी जुड़े हैं क्या? क्योंकि एनआईए की तहकीकात में इस बात के सुराग मिले थे कि खालिस्तानी आतंकी पंजाब के कई गैंग्स्टरों को फंड मुहैया करवाते हैं और उनसे सुपारी किलिंग करवाते हैं। 

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का मुख्य आरोपी

लॉरेंस बिश्नोई भी पंजाब का नामी गैंग्स्टर है और पिछले साल सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का मुख्य आरोपी भी है इसके अलावा पुलिस ने अपनी चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई को इस शूटआउट का मास्टमाइंड भी बताया है। और इस वक्त ये गैंग्स्टर पंजाब की बठिंडा जेल में बंद है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई से की गईपूछताछ में जो कुछ भी पता लगाया उसके बारे में एक रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भेजी है। और उस रिपोर्ट में केंद्रीय जांच एजेंसी ने लिखा है कि खुद लॉरेंस बिश्नोई ने ये बात कबूल की है कि वो हर महीने करीब 2.5 करोड़ रुपये की जबरन वसूली कर लेता है। और ये वसूली वो शराब के डीलरों, प्रॉपर्टी डीलरों और नशे के सौदागरों से करता है। 

सिदधू मूसेवाला मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई है मास्टरमाइंड

लॉरेंस का सिंडीकेट धमकी की सुपारी लेता है

लेकिन लॉरेंस बिश्नोई का सबसे बड़ा और चौंकानें वाला खुलासा ये था कि इन दिनों उससे कई नेता, और जाने माने कारोबारी उससे संपर्क करते हैं, उसे मुंह मांगी कीमत देते हैं ताकि वो उन्हें ही फोन पर जबरन वसूली के लिए धमकी दे। फिर उस धमकी के एवज में वो लोग राज्य की पुलिस से अपने लिए सिक्योरिटी का बंदोबस्त करवा सकें। 

लॉरेंस के ‘बिजनेस मॉडल’ का खुलासा

लॉरेंस बिश्नोई ने NIA की पूछताछ के दौरान अपने धमकी देने के धंधे के पूरे बिजनेस मॉडल का भी खुलासा किया। और उसने ये बात भी कुबूल की कि वो अपना ये बिजनेस मॉडल अपने सिंडीकेट के जरिए चलाता है जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, और दिल्ली के गैंग्स्टर शामिल हैं। NIA की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने खुलकर बताया कि इन पांच राज्यों के वो कौन कौन से गैंग है जिसे उसने अपने सिंडीकेट में शामिल किया है। एनआईए के अधिकारियों ने जब लॉरेंस से ये जानने की कोशिश की कि वो कौन कौन से गैंग के जरिए अपनी धमकी की दुकान को चला रहा है, तो उसने खुलकर बताया कि उत्तर प्रदेश का धनंजय सिंह गैंग, हरियाणा में काला जठेड़ी गैंग, राजस्थान में रोहित गोदरा गैंग और दिल्ली का रोहित मोई और हाशिम बाबा गैंग उसके सिंडीकेट का हिस्सा हैं। अपने बिजनेस मॉडल के बारे में लॉरेंस बिश्नोई ने केंद्रीय जांच एजेंसी को बताया कि ये गैंग अपने अपने इलाकों में धमकी देने वाली सुपारी लेते हैं, और वसूली होने पर अपना अपना हिस्सा इमानदारी से आपस में बांट लेते हैं। इसके अलावा इनका गैंग सिंडीकेट में अपने दुश्मन गैंग के लोगों का सफाया करने के लिए शूटर और हथियार भी मुहैया करवाता है। 

    follow google newsfollow whatsapp