एक छोटी सी लव स्टोरी, 17 साल के भतीजे ने किया 28 साल की चाची का क़त्ल

Nephew killed aunt over illicit relations

CrimeTak

21 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

लाश हॉल के अंदर पड़ी हुई थी, महिला को बुरी तरह से किसी धारदार हथियार से गोदा गया था। सरसरी नजर में ही दिख रहा था कि महिला के जिस्म पर 15 वार किए गए थे। घऱ के अंदर ही एक अधजली बेडशीट पड़ी हुई थी जिसे घर में आग लगाने की नियत से डाला गया था लेकिन वो पूरी तरह से जल नहीं पाई और केवल सुलगती रही जिसकी वजह से घर से धुंआ बाहर निकला और पड़ोसियों को लगा कि घर में आग लग गई है और तब जाकर पुलिस को इत्तिला दी गई।

तफ्तीश करने पर पता चला कि महिला अपने पति और दो बेटों के साथ इस घर में रहती थी। वारदात के एक दिन पहले ही उसके दोनों बच्चे अपने दादा-दादी के पास चले गए थे जबकि वारदात के वक्त पति दफ्तर के अंदर था। पति को बुलाकर पूछताछ की गई, साथ ही उसके दफ्तर के लोगों से भी पूछताछ की गई तो इस बात की तस्दीक हो गई कि कत्ल के वक्त पति अपने ऑफिस में ही मौजूद था।

पुलिस ने अब महिला के पति से पूछताछ की तो उसने अपने 17 साल के भतीजे पर इस कत्ल का शक जताया। पुलिस ने वजह जानना चाहा तो उसने बताया कि चंद दिन पहले ही उसे अपनी पत्नी और भतीजे के बीच अफेयर के बारे में पता चला था।

पति ने पुलिस को ये भी बताया कि इस बात को लेकर वारदात वाले दिन सुबह उसकी पत्नी से लड़ाई भी हुई थी। उसने अपने बच्चों को भी दादा-दादी के पास इस वजह से भेज दिया था। पुलिस ने पति के बयान पर भतीजे से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

नाबालिग ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका उसकी चाची से काफी दिन से अफेयर चल रहा था। इसके बारे में किसी को भनक नहीं थी लेकिन कुछ दिन पहले ही उसके चाचा को इस बात की खबर लग गई जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ। वारदात वाले दिन चाचा के घर से जाने के बाद चाची ने उसे घर बुलाया और अपने साथ भागने के लिए कहा लेकिन उसने साफ इंकार कर दिया। नाबालिग का आरोप है कि इस बात से नाराज होकर चाची ने उस पर कैंची से वार करना चाहा लेकिन उसने कैंची पकड़ ली और अपने बचाव में चाची पर ही कैंची के कई वार कर डाले।

इसके बाद उसने बेड पर पड़ी चादर में आग लगा दी। उसे लग रहा था कि घर में आग लगने के साथ ही चाची की लाश भी जल जाएगी और पुलिस को ये वारदात किसी हादसे की तरह से लगेगी। बैडशीट में आग लगाने के बाद उसने घर का ताला बंद किया और फिर वहां से निकल भागा। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी नाबालिग वारदात के वक्त नजर आ रहा है। नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp