ड्रग्स केस में फिल्म स्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की रात जेल में कटी. मां के बर्थडे पर आर्यन ने जेल की रोटी खाई. कल घंटों की बहस के बाद मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने आर्यन की जमानत अर्जी खारिज कर ली. अब आर्यन को कम से कम सोमवार तक मुंबई के आर्थर रोड जेल में रहना होगा.
NCB के अफ़सर ने कैमरे पर अपनी सफाई में ये बात कही
ncb officers press conference on aryan khan and mumbai drugs case
ADVERTISEMENT
09 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
आर्यन जेल में हैं, लेकिन बाहर ड्रग्स केस पर घमासान जारी है. हमारे हाथ लगी पंचनामा की कॉपी में एनसीबी का दावा है कि अरबाज ने आर्यन के साथ ड्रग्स लेने की बात कबूली है. इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अरबाज मर्चेंट के जूते से चरस बरामद हुए.
ADVERTISEMENT
क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स ब्यूरो का एक्शन जारी है. ये रेड मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के ठिकाने हुई. छापेमारी के बाद इम्तियाज को एनसीबी दफ्तर में तलब किया गया. इम्तियाज खत्री के बड़े सितारों के साथ उठना बैठना रहा है.
एनसीबी क्रूज ड्रग्स केस में शिकंजा कर रही थी तो महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक उनपर सवालों की बौछार कर रहे थे. नवाब मलिक ने आज प्रेस क़न्फ्रेंस कर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को ही घेर लिया. उन्होंने क्रूज पर छापेमारी को ही फर्जी बता दिया. नवाब मलिक ने कहा कि,-बीजेपी के दखल से एनसीबी ने तीन लोगों छोड़ा. ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला को छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि - इस मामले के समीर वानखेड़े के कॉल की जांच हो.
इससे पहले नवाब मलिक ने एक वीडियो भी जारी किया था. इसमें रेड के दौरान मनीष भानुशाली और केपी गोसावी एनसीबी टीम के साथ दिखाई दे रहे हैं. आर्यन खान को हिरासत में लिए जाने के बाद एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसमें केपी गोवासी दिखाई दे रहे हैं. बाद में एनसीबी की सफाई आई कि वो एनसीबी के अधिकारी नहीं हैं. लेकिन एनसीबी के साथ दिखने पर सवाल जरूर उठ गए.
ADVERTISEMENT