Nagpur Crime News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) ने ब्लैकमेलींग (BlackMailing) का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. पति और पत्नी ने एक महिला से स्टांप पेपर (Stamp paper) पर लिखवा लिया की मैंने हत्या की है. महिला को नहीं पता था की उस स्टांप पेपर के अंदर क्या लिखा है, जिसमें उसने सिग्नेचर कर दिया. महिला ने आरोपी पति पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
लोन देने के बदले स्टाम्प पेपर पर लिखवाया 'मैंने मर्डर किया है', फिर ब्लैकमेल कर हड़पे 15 लाख
लोन देने के बदले स्टाम्प पेपर पर लिखवाया 'मैंने मर्डर किया है', फिर ब्लैकमेल कर हड़पे 15 लाख
ADVERTISEMENT
12 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
क्या है पूरा मामला?
ADVERTISEMENT
दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि महिला ने अपने एक रिश्तेदार से एक लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे वह ऑनलाइन जुए में हार गई. महिला के पास रिश्तेदार को वापस करने के लिए पैसे नहीं बचे थे, जिसके बाद उसके रिश्तेदार ने महिला से बदसलूकी की. जब उसने कर्ज चुकाने के लिए रेणुका से संपर्क किया, तो रेणुका और उनके पति अमित तिवारी ने महिला को अपने पास बुलाया और कर्ज चुकाने के लिए पैसे के नाम पर एक स्टांप पेपर पर सिग्नेचर करवा लिया. उस स्टांप पेपर में लिखा था कि "मैंने एक हत्या की है".
पुलिस से पता चला की आरोपी अमित तिवारी हिस्ट्रीशीटर है. महिला ने स्टांप पर जैसे ही हत्या की बात लिखी, अमित तिवारी और रेणुका ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पूरे एक साल में महिला को ब्लैकमेल कर कुल 15 लाख रुपये वसूल किए. अब पीड़ित महिला ने जरीपटका थाने में आरोपित दंपत्ति के खिलाफ रंगदारी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.
ADVERTISEMENT