इस कंप्यूटर सेंटर पर बनाए गए लड़कियों के न्यूड वीडियो, फिर एक-एक कर के 7 वीडियो किया Viral

Nagaur Computer Center Nude Video Case: कंप्यूटर सेंटर (Computer Center) में लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करने व न्यूड वीडियो (Nude videos) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हुए हैं

CrimeTak

27 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

Nagaur Computer Center Nude Video Case: नागौर जिले (Nagaur district) में एक बार फिर शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है, जहां अब कंप्यूटर सेंटर (Computer Center) में लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करने व न्यूड वीडियो (Nude videos) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हुए हैं. Crimetak.in इसकी की पुष्टि नहीं करता है.

Nude Video Case: जानकारी के अनुसार कंप्यूटर सीखने आने वाली लड़कियों के न्यूड वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक दर्जन से अधिक ऐसे वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई. वीडियो में कंप्यूटर सेंटर संचालन लड़कियों से अश्लील हरकत करता दिखाई दे रहा है. मामला नागौर के एक गांव का है.

नागौर शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के नजदीक एक गांव स्थित एक कंप्यूटर सेंटर की स्टूडेंट्स के न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने लग गए. एक-एक करके 7-8 स्टूडेंट्स के एक दर्जन वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए. वहीं Crimetak.in इसकी पुष्टि नहीं करता है.

वहीं, वीडियो में खुद कंप्यूटर संचालक इन स्टूडेंट्स के साथ अश्लील हरकतें करता दिख रहा था. अश्लील‎ फोटो-वीडियो में नशे के सामान से भरी कई थैलियों भी दिखाई दे रही थी. शनिवार देर रात कंप्यूटर सेंटर संचालक कोतवाली थाने पहुंचा और दो युवकों के खिलाफ उसे व उसके सेंटर को बदनाम करने का मामला दर्ज कराया है, जिसको लेकर अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

वहीं, कंप्यूटर कोचिंग संचालक ने वीडियो एडिट कर वायरल करने का आरोप लगाया है. पूरे मामले को लेकर नागौर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp