सुनने और देखने में ये मामला जितना अजीब है उससे कई ज़्यादा इसके पीछे की कहानी है .दरअसल पूरी वारदात बिहार के मुज़्ज़फ़रपुर जिले के कांटी इलाक़े की है.22 साल का सौरभ ओडिशा में एक निजी कंपनी में काम करता था. बहन की शादी में शामिल होने वो नौकरी से छुट्टी लेकर गांव आया था .
मुज़फ़्फ़रपुर: गर्लफ्रेंड से मिलने गए प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटा, पीट-पीट कर की हत्या फिर आगे जो हुआ वो वीडियो में क़ैद हो गया
muzaffarpur boy private part video chopped by girls family crime tak
ADVERTISEMENT
27 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
ADVERTISEMENT
सौरभ को बगल के गांव में रहने वाली लड़की से इश्क़ था. लड़की का परिवार सौरभ को फूटी आंख पसंद नहीं करते. इसी बीच शुक्रवार की रात लड़की के परिवार ने सौरभ को घर बुलाया. लड़की के सामने ही उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई और इतना ही नहीं युवक का प्राइवेट पार्ट भी काट डाला.
ADVERTISEMENT