MADHYA PRADESH CRIME NEWS
सड़क पर पलटा सरसों के तेल का टैंकर, लोगों में लगी तेल लूटने की होड़ देखिए LIVE तस्वीरें
सरसों के तेल से भरा tanker पलटा, लोगों ने भरा लाखों लीटर तेल, बर्तनों में तेल भरने की लगी होड़, पुलिस ने पब्लिक को खदेड़ा visit crime tak for hindi crime news
ADVERTISEMENT
07 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
राजधानी भोपाल में रविवार सुबह सड़क पर सरसों के तेल से भरा टैंकर पलट गया। भोपाल बाईपास पर कोकता ट्रांसपोर्ट नगर के पास ये टैंकर अनियंत्रित होने के बाद पलट गया। बताया जा रहा है कि टैंकर का ब्रेक फेल होने की वजह से ये घटना हुई।
ADVERTISEMENT
टैंकर ड्राइवर ने सामने खड़े दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में टैंकर की स्टीयरिंग मोड़ दी जिसकी वजह से टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें भरा हज़ारों लीटर सरसों का तेल सड़क पर बहने लगा और देखते ही देखते सरसों के तेल की नदी बन गई। लोगों को जैसे ही इसकी भनक लगी वो बर्तन, कनस्तर और बोतलें लेकर मौके पर पहुंच गए।
टैंकर के पास पहुंचने के बाद लोगों ने तेल भरना शुरु कर दिया। आपस में ज्यादा से ज्यादा तेल भरने की होड़ लगी हुई थी। लोगों ने सैकड़ों लीटर तेल अपने घरों से लाए बर्तनों में भर लिया। जो लोग टैंकर के पास नहीं जा सके उन्होंने सड़क किनारे बने गड्ढों में जो तेल भर गया था वहीं से उसे अपने-अपने बर्तनों में डालना शुरु कर दिया।
ढलान में होने की वजह से नजदीक में ही बने ट्रांसपोर्ट नगर में भी सरसों का तेल ऐसे भर गया जैसे बारिश के मौसम में पानी भर जाता है। इसी बीच इसकी जानकारी पुलिस को भी लग गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और वहां मुफ्त का तेल बटोर रहे लोगों को खदेड़ा।
हालांकि तब तक टैंकर में से सरसों का तेल लगभग खाली हो गया था क्योंकि टैंकर में छेद होने से काफी तेल सड़क पर भी बह गया था। बाद में पुलिस ने क्रेन बुलवाकर टैंकर को सड़क से हटाया और उसके बाद दोबारा से ट्रैफिक की शुरुआत हो सकी।
सियरा लियोन में एक टैंकर से तेल भर रहे 98 लोगों की मौत हो गई थी जब अचानक टैंकर में धमाका हो गया। यहां पर भी सरसों के तेल का टैंकर पलटा था जो भले ही तेजी से ना सही तो हल्के-हल्के आग पकड़ सकता था। लोग मुफ्त का माल लूटने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा डालते हैं।
ADVERTISEMENT