ठाणे, 10 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हत्या मामले में आरोपी एक व्यक्ति ने स्थानीय अदालत में न्यायाधीश पर चप्पल फेंकी। वह इस बात से गुस्से में था कि उसे मुकदमे की सुनवाई की तारीखों पर अदालत में नहीं लाया जा रहा है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र में हत्या के आरोपी ने जज पर चप्पल फेंकी
महाराष्ट्र में हत्या के आरोपी ने जज पर चप्पल फेंकी
ADVERTISEMENT
10 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)
एमएफसी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कल्याण में एक अदालत में हुई जहां विचाराधीन कैदी रोशन घोरपडे पर अपनी पत्नी और मां की हत्या का मुकदमा चल रहा है।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान घोरपडे ने चप्पल उठाई और न्यायधीश पर फेंक दी। हालांकि, चप्पल न्यायाधीश को नहीं लगी क्योंकि वह झुक गए थे। अदालत कक्ष में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत विचाराधीन कैदी को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि घोरपडे इस बात से गुस्सा था कि उसे सुनवाई की तारीखों पर अदालत में नहीं लाया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (हमला या सरकारी सेवक को कर्तव्य का निर्वहन करते से रोकने के लिए आपराधिक ताकत का इस्तेमाल करना) और धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा गोला माधव
माधव
ADVERTISEMENT