Mumbai News: बर्खास्त पुलिसकर्मी लड़की से रेप और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार

Mumbai News: बर्खास्त पुलिसकर्मी (Policeman Arrested) किशोरी से रेप (Rape) औंर धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार

CrimeTak

13 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)

follow google news

Mumbai News: मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक किशोरी के साथ बलात्कार (Rape) करने और उसे धमकी देने के आरोप में एक बर्खास्त पुलिसकर्मी को गिरफ्तार (Policeman Arrested) किया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) महेश दुर्ये ने संवाददाताओं को बताया कि मामले की जांच तब शुरू हुई जब पीड़िता ने पिछले साल 14 दिसंबर को नेरूल पुलिस को बताया कि उसके साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने बलात्कार किया था और आरोपी व्यक्ति के एक पुलिसकर्मी होने का दावा किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘बलात्कार और आपराधिक धमकी के लिए भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करने के बाद, स्थानीय पुलिस थाने और अपराध शाखा यूनिट दो की टीमों ने 40 से 50 सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल करके जांच शुरू की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में सक्रिय 10 से 15 अपराधियों के विवरण की जांच के बाद हमने अंधेरी के आरोपियों पर ध्यान केंद्रित किया। हमने पाया कि आरोपी दिसंबर 2008 में नवी मुंबई पुलिस में भर्ती हुआ था और 2017 में फिरौती के लिए अपहरण और जबरन वसूली के मामले में उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।’’

    follow google newsfollow whatsapp