Mumbai Crime: ये क़िस्सा मुंबई के खार (Khar) से सामने आया। मुंबई के पॉश इलाके खार में पुलिस (Police) के पास एक शिकायत आई तो पुलिस भी बुरी तरह से चौंक गईं। क्योंकि इस केस में ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) के साथ साथ रंगदारी (Extortion) की वसूली की कोशिश भी थी।
नौकर चुरा ले गया था पति पत्नी की 'उन' पलों की पिक्चर, लालच में इस तरह आया पुलिस के जाल में
Mumbai Crime: खार पुलिस (Khar) ने एक ऐसे शातिर को IPC की कई धाराओं में बुक किया है जो पति पत्नी को उनके निजी पलों की तस्वीरों (obscene photos) को दिखाकर ब्लैकमेल (Blackmail) करने की फिराक में था।
ADVERTISEMENT
28 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:23 PM)
अगर आपके घर में कोई नौकर है, और आप उसके साथ कोई भेदभाव भी नहीं करते और उसके सामने कोई पर्दा भी नहीं करते तो सावधान हो जाइये...क्योंकि हो सकता है कि कब उसकी नियत बिगड़ जाए और वो आपके उन पलों की तस्वीरों को चुराकर भाग जाए जिन्हें आप ज़माने से छुपाते हैं। और बाद में वही तस्वीर मुसीबत का सबब बन जाए।
ADVERTISEMENT
दरअसल हुआ यूं कि खार में रहने वाली एक महिला के पास कुछ रोज पहले सोशल मीडिया के ज़रिए कुछ तस्वीरें भेजी गईं। और साथ में एक छोटी से धमकी भरी चंद लाइनें। लिखा था कि अगर हमें पैसे नहीं दिए तो ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने के साथ साथ उनके तमाम रिश्तेदारों को भेज दी जाएगी।
Mumbai Crime: महिला वो तस्वीरें देखकर बुरी तरह चौंक गईं क्योंकि वो तस्वीरें दरअसल पति पत्नी की ही थी, लेकिन बेहद अंतरंग। महिला को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर उसके उन पलों की तस्वीरें किसी दूसरे के पास कैसे पहुँची। तभी उसे ख्याल आया कि उनका एक नौकर क़रीब छह साल पहले घर से चोरी करके फरार हुआ था। महिला को ये भी याद आया कि उस नौकर को उसके पति ने रात के वक़्त कमरे में झांकते हुए पकड़ भी लिया था।
ऐसे में महिला को इस बात को समझते देर नहीं लगी कि ये सारी करतूत उसी नौकर की है जो घर से चोरी करके भागा था। उसी ने अपने मोबाइल से उसने खींची थी।
हालांकि महिला को सोच सोचकर शर्म भी आई कि उसकी अपने पति के साथ उन निजी पलों को उस चोर ने कब कब और कितनी बार देखा और उन्हें तस्वीरों की शक्ल में अपने पास कैद भी कर लिया।
Mumbai Crime: पहले तो वो महिला लोकलाज के डर से बात को छुपा ले गई। लेकिन उसे मोबाइल पर लगातार रंगदारी की धमकी मिलने लगी तो वो अपने पति के साथ खार पुलिस थाने में शिकायत लेकर जा पहुँची।
पुलिस ने महिला की शिकायत सुनने के बाद बाकायदा एक प्लान बनाया और महिला को साथ मिलाकर एक जाल बुना। उसके बाद महिला ने उस पुराने नौकर को घर आकर मिलने को कहा। पुलिस के इस जाल में वो नौकर आखिरकार फंस गया। वो जैसे ही मिलकर पैसों की डिमांड करने आया पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसकी पहचान मोहम्मद ज़ियाबुद्दीन अब्दुल अज़ीज़ के तौर पर हुई। पुलिस ने उसे कई धाराओं में बुक कर दिया।
ADVERTISEMENT