गर्लफ्रेंड की लाश ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने मंगाई एंबुलेंस, चौंकाने वाला हत्याकांड

Mumbai Murder Case: मुंबई के भिवंड़ी में एक युवक ने अपने लिव-इन पार्टनर का गला घोंट कर हत्या कर दी. लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी एंबुलेंस के जरिए उसे मुंबई से कर्नाटक ले जा रहा था.

CrimeTak

28 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

Mumbai Murder Case: मुंबई के भिवंडी में एक युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने बाकायदा एक एंबुलेंस (Ambulance) मंगवाई और लाश को मुंबई से कर्नाटक ले जा रहा था. पुलिस ने पुणे में आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया. 30 साल के सद्दाम सैयद को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. सद्दाम सैयद 24 साल की कविता मदार उर्फ मुस्कान के साथ पांच महीने से लिव-इन रिलेशन में रह रहा था.

गला घोंट कर प्रेमी ने ली प्रेमिका की जान

रिपोर्ट के मुताबिक मुस्कान 22 सितंबर को घर देर से आई. सद्दाम और मुस्कान उस रात शराब के नशे में थे. मुस्कान एक बार (Bar) में काम करती थी और सद्दाम कोई काम नहीं करता था. उस रात दोनों के बीच कहासुनी हुई और उसी बीच झगड़ा होने लगा. बात देखते-देखते मार पीट में बदल गई और गुस्से में सद्दाम ने मुस्कान का गला घोंट दिया. मुस्कान की दम घुटने की वजह से मौत हो गई.

हत्या के बाद आरोपी सद्दाम ने मुस्कान की लाश को ठिकाने लगाने के लिए एक एंबुलेंस बुक की और शव को उसमें रख कर कर्नाटक ले जा रहा था. सद्दाम अपनी साजिश में सफल हो पाता इससे पहले ही पुणे में पुलिस ने आरोपी को लाश के साथ पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया.

एंबुलेंस से मुस्कान की लाश को कर्नाटक ले जा रहा था आरोपी

मुस्कान का एक दोस्त उसे कई बार फोन कर रहा था लेकिन फोन नहीं उठ रहा था. जब कई कॉल करने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया तो मुस्कान का दोस्त उसी फ्लैट पर पहुंच गया जहां वो अपने बॉयफ्रैंड के साथ रहती थी. फ्लैट पर पहुंचने के बाद दोस्त ने पड़ोसियों से पता किया तो खबर मिली कि मुस्कान की मौत हो गई है. मुस्कान के दोस्त को पड़ोसियों ने बताया कि सद्दाम उसकी लाश को कर्नाटक ले गया है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए एंबुलेंस का नंबर निकाला गया और आरोपी सद्दाम को पुणे में ही गिरफ्तार कर लिया गया।

NOTE: ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं दीपिका शर्मा ने लिखी है.

    follow google newsfollow whatsapp