बच्चा चोर MBBS वाले! 'मुन्ना भाई' तक ऐसे पहुँची मुंबई पुलिस

मुंबई का बच्चा चोर गैंग, बच्चा चोर MBBS वाले, बच्चा चोर गैंग एक्टिव, MUMBAI ACTIVE GANG, GANG NETWORK, TAMILNADU GANG, READ MORE CRIME NEWS IN CRIMETAK

CrimeTak

12 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

मायानगरी में मासूमों की मंडी

LATEST CRIME NEWS IN HINDI: चार से आठ लाख रुपये में लड़का और दो से तीन लाख रुपये में लड़की। ये मायानगरी में लगी उस मंडी की रेटलिस्ट है जहां खुलेआम मासूमों का सौदा होता था। लेकिन पुलिस ने खुलेआम मंडी लगाकर नवजात बच्चों का सौदा करने वाले गैंग का पर्दाफ़ाश कर दिया।

इस मामले में सबसे चौंकाने वाला पहलू ये है कि मासूम बच्चों की मंडी लगाने वालों में एक डॉक्टर भी शामिल था, जिसने इंसानों के बीच भगवान के लिबास में शैतानों का साथ दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में मुंबई के छह अलग अलग हिस्सों में छापा मारकर 11 लोगों को गिरफ़्तार किया।

बच्चा चोर गैंग के नेटवर्क का पर्दाफ़ाश

MUMBAI CRIME NEWS IN HINDI: इससे पहले हम इस गिरोह का पूरा कच्चा चिट्ठा खोलें, उससे पहले ये जानना भी बेहद ज़रूरी है कि इस गिरोह के खुलासे के बाद मुंबई पुलिस ने मुंबई और उसके आस पास के छह इलाक़ों में छापा मारकर इस गिरोह के लोगों को गिरफ़्तार करके पूरे नेटवर्क का पर्दाफ़ाश किया है।

मुंबई की भीड़ में खुद को छुपाकर रखने में माहिर ये गिरोह नवजात शिशुओँ को न सिर्फ अस्पतालों से चुराता था, बल्कि मुंबई से दूर दूसरे राज्यों में ले जाकर उनका सौदा भी कर देता था, और वो भी मुंह मांगी क़ीमत पर।

पहले से तय थी मासूमों की 'रेटलिस्ट'

CRIME STORY IN HINDI:हालांकि इस गिरोह ने दुधमुंहे बच्चों की रेटलिस्ट तक तय कर रखी थी। लेकिन सौदा ख़रीदने वाली पार्टी की हैसियत के मुताबिक ही किया जाता था। यानी जैसा सौदा पट जाए।

ताजा वाकया मुंबई का है जहां एक मासूम बच्ची का सौदा तमिलनाडु में किया जा रहा था। लेकिन पुलिस को भनक लग गई और मासूम बच्चा बिकने से बच गया।

ऐसे दबोचा गया मुंबई का गैंग

MUMBAI GANG ARRESTED: दरअसल हुआ यूं कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को इत्तेला मिली कि मुंबई में नवजात बच्चे की चोरी के बाद उसका सौदा भी होने वाला है। पता चला था कि मुंबई से चुराया गया बच्चा तमिलनाडु के कोयंबटूर के एक इंजीनियर को बेचा जा रह है। पुलिस ने फौरन इस मामले की तह में जाने के लिए कुछ टीमें तैयार की।

इसी बीच ने एक 50 साल की उम्र की महिला को अपने निशाने पर लिया। जिसका नाम अनवारी अब्दुल शेख है। उससे पुलिस को पता चला कि 3 जनवरी को इब्राहिम शेख नाम के एक आरोपी ने चार महीने की एक बच्ची को चुराकर उसे तमिलनाडु के इंजीनियर को बेच भी दिया।

मुंबई की भीड़ में छुपे ठिकाने

MUMBAI GANG CRIME STORY: अनवारी से मिली खबर का पीछा करते हुए मुंबई पुलिस की टीम तमिलनाडु के कोयम्बटूर में सेलवनपट्टी पहुँची और वहां से अगवा करके बेची गई बच्ची को बरामद करने के साथ साथ एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया।

इसके बाद पुलिस ने मुंबई में सायन, धारावी, मलाड जोगेश्वरी, नागपाड़ा के अलावा कल्याण और ठाणे के ठिकानों पर दबिश दी। इन ठिकानों के बारे में पुलिस को अनवारी से पता चला था। दबिश के दौरान पुलिस ने इब्राहिम अल्ताफ़ शेख़ को पकड़ा और फिर उसकी निशानदेही पर और लोगों को गिरफ़्तार किया जो गिरोह के लिए किसी न किसी रुप में काम करते थे।

प्यार का दिखावा करके कर दी गोद सूनी

CRIME STORY IN HINDI: पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए बच्चे का सौदा 4 लाख 80 हज़ार रुपये में किया गया था। इस बात का भी पता चला है कि आरोपी ने उसी महिला की गोद सूनी कर दी थी जिसके साथ वो लिव इन रिलेशन में रह रहा था।

इस गिरोह का पर्दाफ़ाश करके दौरान पुलिस ने जिस सच को मुंबई वालों के सामने रखा वो और भी ज़्यादा चौंकाने वाला है। पुलिस ने इस गिरोह के सात महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ़्तार किया। लेकिन हैरान करने वाला सच ये है कि पैसों के लालच में एक डॉक्टर भी बच्चों को चुराने वाले गिरोह का हिस्सा बन चुका था।

मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस

MUMBAI CRIME IN HINDI:फिलहाल तो पुलिस ने सभी आरोपियों को 21 जनपरी तक हिरासत में भेजा है लेकिन अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर इस गिरोह का असली मास्टरमाइंड कौन है और इस गैंग के तार मुंबई के अलावा और कहां कहां तक फैले हुए हैं।

क्योंकि मंगलवार को ही देश की राजधानी दिल्ली में एक बच्चा चोरी करने वाला गैंग पकड़ा गया था। जिसके तार राजस्थान तक फैले हुए थे।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp