क्रूज ड्रग पार्टी के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों को NCB ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने चारों आरोपियों अब्दुल कादिर शेख, श्रेयस नायर, मनीष दारया, अविन साहू को 11 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में भेज दिया है. केस का दायरा बढ़ता देख दिल्ली, मध्यप्रदेश और गुजरात NCB की टीमें भी इन्वेस्टिगेशन में मदद करने के लिए मुंबई पहुंच गई हैं.
NCB के हाथ लगा बड़ा सुराग़, क्रूज़ से गिरफ़्तार हुए लोगों के WHATSAPP CHAT से मिला हिंट
mumbai drugs case update: ncb arrest 4 more
ADVERTISEMENT
06 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
क्रूज ड्रग पार्टी मामले में एनसीबी ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है. इन चारों की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई और ये सभी इवेंट कंपनी से जुड़े बताए जा रहे हैं. ड्रग्स केस में एनसीबी अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
ADVERTISEMENT
इस बीच शाहरूख खान के बेटे आर्यन से मुलाकात करने शाहरुख की पीए पूजा ददलानी भी पहुंची. आर्यन खान NCB को अपना पूरा सहयोग दे रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार आर्यन खान और अन्य आरोपियों के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए गांधी नगर की एक लैब में भेज दिया गया है. NCB ने आर्यन के फोन की क्लोनिंग कर उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है.
ये खबर NCB की तरफ से सिटी कोर्ट के सामने दावा किए जाने के बाद आया है. एनसीबी ने दावा किया था कि आरोपी के व्हाट्सएप चैट में चौंकाने वाले और आपत्तिजनक सबूत बरामद किए गए थे. जो अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी से जुड़े थे. फोरेंसिंक लैब में जांच के बाद फोन से और भी राज खुलने की उम्मीद है. आर्यन 7 अक्टूबर तक के लिए NCB की कस्टडी में हैं.
ADVERTISEMENT