Mumbai Aryan Khan News : आर्यन खान से जुड़े केस में पूरे परिवार के बर्थडे का अजब संयोग सामने आए हैं. पहले मां गौरी खान और पिता शाहरूख खान के बर्थडे का अजब संयोग हुआ था. और अब आर्यन के भाई अबराम खान के बर्थडे से आया है.
Aryan Khan : छोटे भाई के बर्थडे पर आर्यन को क्लीनचिट, पापा-मम्मी के बर्थडे से भी जुड़ा है ये संयोग
Aryan Khan : छोटे भाई के बर्थडे पर आर्यन को क्लीनचिट, पापा-मम्मी के बर्थडे से भी जुड़ा है ये संयोग Mumbai Drugs case Aryan Khan : Clean chit to Aryan khan on younger brother's AbRam Khan birthday
ADVERTISEMENT
27 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)
अब छोटे भाई अबराम खान (AbRam Khan) के 9वें जन्मदिन पर आर्यन खान को बड़ा तोहफा मिला. दरअसल, आज के ही दिन आर्यन खान को एनसीबी ने क्लीन चिट दिया है. ये अजब संयोग है कि इससे पहले, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Birthday) के जन्मदिन से ठीक 3 दिन पहले आर्यन खान जेल से बाहर आए थे.
ADVERTISEMENT
मतलब, 30 अक्टूबर 2021 को आर्यन जेल से बाहर आए थे. इसके तीन दिन बाद ही यानी 2 नवंबर को शाहरूख खान का बर्थडे होता है. ये भी इत्तफाक है कि मां गौरी खान के बर्थडे (Gauri Khan Birthday) वाले दिन यानी 8 अक्टूबर को कस्टडी रिमांड से आर्यन खान को ऑर्थर रोड जेल शिफ्ट किया गया था.
इस तरह मां गौरी खान (Gauri Khan) के बर्थडे पर जेल जाने वाले आर्यन खान (Aryan Khan) अपने पिता के बर्थडे से ठीक पहले जेल से बाहर निकले. इस खुशी में मन्नत को कल रात से ही रोशनी की जगमगाहट से सजा दिया गया था.
और अब 27 मई को जब एनसीबी की टीम ने 6 हजार पन्नों की चार्जशीट में आर्यन को पूरी तरह से क्लीनचिट दी है तो इसी दिन छोटे भाई अबराम खान (AbRam Khan) का जन्मदिन है.
ADVERTISEMENT