Mumbai News: मुंबई के सांताक्रूज में शनिवार तड़के एक बार (Dance Bar raid) में छापेमारी कर 69 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार लोगों में 44 ग्राहक, 21 कर्मचारी और चार कलाकार शामिल हैं।उन्होंने कहा, “प्रतिष्ठान से 14 महिलाओं को मुक्त कराया गया और 3.5 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। वहां एक नृत्य कार्यक्रम की वीडियो क्लिप मिलने के बाद पुलिस की सामाजिक सेवा शाखा ने छापेमारी की।”उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र होटल, रेस्तरां एवं बार रूम में महिलाओं के अश्लील नृत्य पर रोक अधिनियम, 2016 व भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।