Mumbai Crime : मुंबई के एक पांच सितारा होटल को बम से उड़ाने की धमकी दे मांगे 5 करोड़

Mumbai News : मुंबई के एक फाइव स्टार होटल (Five Star Hotel) को बम (Bomb Threat) से उड़ाने की धमकी देने के लिए फोन आया. इसके साथ बम को डिफ्यूज करने के लिए 5 करोड़ रुपये भी मांगे.

CrimeTak

23 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

follow google news

Mumbai News : मुंबई के एक पांच सितारा होटल (Five Star Hotel) में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके चार जगह बम (Bomb) रखे होने का दावा किया और उन्हें उड़ाने की धमकी दी। उस व्यक्ति ने इन बमों को निष्क्रिय करने के लिए पांच करोड़ रुपये की मांग भी की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को एक शख्स के धमकी देने के बाद उपनगर अंधेरी स्थित होटल की तलाशी ली गई। सहार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से लगता है कि यह एक शरारत है और फोन कर झूठी जानकारी दी गई थी।

उन्होंने बताया कि होटल के कर्मचारियों ने बाद में सहार पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने फोन करने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले को पकड़ने के लिए कई दलों का गठन किया गया है और उसकी खोज की जा रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp