तानों से टूटी मां की ममता : बेटे के लिए मारने लगे ताने तो 3 माह की बेटी को पानी में डुबो मार डाला

मुंबई (Mumbai) में एक महिला ने ससुराल वालों के तानों से परेशान आकर अपनी ही 3 महीने की बच्ची को डुबोकर मार डाला, जाने पूरा मामला और crime news, photos and videos on Crime Tak.

CrimeTak

03 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

Mumbai Crime News : 9 महीने तक जिसे कोख में पाला हो उसे मारने पर कितना दिल रोया होगा. कलेजा कितना तड़पा होगा. गला भर आया होगा. आंखों में आंसू की जगह खून निकल आया होगा. मां की ममता भी तड़पी होगी.

लेकिन बेटी के जन्म होने पर घरवालों के तानों ने उस मां के दिल पर ऐसा तमाचा मारा था कि उसकी ममता पर भी जंग लग गई. शायद यही वजह रही होगी कि उस मां ने तीन महीने जिसे अपना दूध पिलाया उसे ही पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला. इसके बाद घटना को छुपाने के लिए बच्ची के अपहरण की झूठी सूचना दे दी.

30 नवंबर की घटना

Mumbai Murder News : ये घटना है मुंबई की. दरअसल, 30 नवंबर को मुंबई में 3 महीने की बच्ची के अपहरण होने की घटना सामने आई थी. अब इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. दरअसल, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा का दावा है कि बच्ची को किसी बाहरी ने अगवा नहीं किया.

बल्कि बच्ची की मां ने ही उसकी हत्या कर दी थी. अब पुलिस ने 36 वर्षीय इस महिला को अपनी ही तीन महीने की बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

मां ने फेरी वाले पर लगाया था आरोप

Crime News : बच्ची की मां ने स्थानीय पुलिस से दावा किया था कि उसकी बेटी का उनके घर से एक फेरीवाले ने अपहरण कर लिया था. मां से गहन पूछताछ के बाद उसने कबूल किया कि उसने कथित तौर पर बच्चे को पानी की टंकी में डुबो कर मार डाला.

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला का नाम सपना है. इसकी बड़ी बेटी आठ साल की है. पहली बेटी होने के बाद दो बार महिला का गर्भपात भी हुआ था. बताया जा रहा है कि ससुरालवाले बेटा करने का दबाव डाल रहे थे. तीन महीने पहले ही महिला ने फिर बेटी को जन्म दिया.

इसके बाद से ही परिवारवाले ताना मार रहे थे. जिससे वो मानसिक रूप से परेशान हो गई थी. ये घटना 30 नवंबर मंगलवार को हुई जब उसका पति काम पर गया था. तभी सपना ने 3 महीने की बेटी को अपने घर की पानी की टंकी में डाल दिया और ढक्कन बंद कर दिया. मासूम बच्ची ने कुछ देर में ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. इसके बाद शव को ठिकाने लगा दिया था.

मां ने बनाई थी ये मनगढ़ंत कहानी

Crime News : सपना मगदम नाम की महिला ने बाद में बेटी के अपहरण की एक मनगढ़ंत कहानी बनाई. उसने पुलिस को सूचना दी थी कि मंगलवार दोपहर 30 से 35 साल की उम्र का एक फेरीवाला उनके घर आया था.

फेरीवाले ने पुराने कपड़ों के बदले प्लास्टिक की बाल्टी बेचने की पेशकश की. जैसे ही वह घर के अंदर गई तभी फेरीवाले ने उसका पीछा किया और उसके मुंह पर क्लोरोफॉर्म वाला कपड़ा डाल दिया. जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद फेरीवाला बच्ची को लेकर फरार हो गया था.

पुलिस ने जांच की तब ऐसे मिला सुराग

मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने कई टीमें गठित कर बच्चे की तलाश शुरू की. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फेरीवाले का स्केच तैयार करने की कोशिश की लेकिन महिला बार-बार बयान बदल रही थी. इससे पुलिस को शक हो गया.

क्राइम ब्रांच की यूनिट के सामने मां का झूठ पकड़ा गया तब उसने असली कहानी बताई. उसने बताया कि परिवार के लोग उस पर बेटा पैदा करने का दबाव बना रहे थे. साल 2013 में एक बेटी को जन्म दिया था उसके बाद दो बार गर्भपात भी हुआ.

अब 3 महीने पहले बेटी हुई थी तो फिर से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. इसलिए परेशान होकर उसने ये कदम उठाया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है और परिवार के लोगों की भूमिका की जांच कर रही है.

डीसीपी प्रकाश जाधव ने बताया कि महिला के अपहरण की कहानी में कुछ खामियां थीं. इसके बाद ही उसने बताया कि बच्ची को अपने घर में पानी की टंकी में डुबोकर खुद ही मार दिया था. फिलहाल, महिला के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp