Mumbai Crime : पत्नी और 2 बच्चों का मर्डर कर आत्महत्या करने वाले के खिलाफ FIR दर्ज

मुंबई : पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

CrimeTak

03 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

Mumbai Crime News : मुंबई पुलिस ने करीब दो महीने पहले पूर्वी उपनगर गोवंडी में पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शिवाजी नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार को शकील खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, जिसने 29 जुलाई को पत्नी और दो बच्चों को जहर देने के बाद इंदिरा नगर इलाके के अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शुरुआत में दुर्घटना से हुई मौत (एडीआर) का मामला दर्ज किया था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि खान ने जानबूझकर पत्नी रजिया और बच्चों सरफराज (सात साल) और अतिका(तीन साल) की हत्या की थी। अधिकारी ने बताया कि खान इलाके में किराने की दुकान चलाता था और कारोबार में घाटा होने के बाद उसने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि मौत की जानकारी तब हुई जब खान ने रोज की तरह दुकान नहीं खोली और एक रिश्तेदार कारण पता करने घर आया और उनकी लाशें देखी।

    follow google newsfollow whatsapp