Swara Bhaskar : स्वरा भास्कर को लेटर भेज इस वजह से मिली जान से मारने की धमकी

Mumbai Swara Bhaskar : फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को धमकी भरा लेटर भेजा गया है. इसकी शिकायत मिलने पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जांच शुरू कर दी है.

CrimeTak

29 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

Mumabi Actress Swara Bhaskar Threat : अभिनेत्री स्वरा भास्कर को एक लेटर (Threat Letter) में जान से मारने की धमकी मिली है. इस धमकी भरे लेटर की जानकारी मिलने के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ये धमकी भरा लेटर अभिनेत्री के वर्सोवा स्थित आवास पर भेजा गया था.

एक अधिकारी ने बताया कि पत्र मिलने के बाद स्वरा भास्कर ने दो दिन पहले वर्सोवा पुलिस थाने में संपर्क किया और अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा, ‘‘शिकायत के आधार पर, हमने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है।’’ उन्होंने कहा कि जांच जारी है।

बताया जा रहा है कि ये लेटर हिंदी में लिखा गया है. जिसमें कहा गया है कि देश के युवा वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस तरह की धमकी मिलने के बाद एक्ट्रेस की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

    follow google newsfollow whatsapp