Mumbai Crime News : महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad) में एक पुलिस अफसर पर दोस्त की पत्नी से गलत हरकत करने के प्रयास का मामला सामने आया है. ये दावा किया जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी ने नशे में धुत होने के बाद दोस्त की बीवी की पीठ पर गंदे तरीके से हाथ फेरा था. पुलिस अफसर को जब समझाने का प्रयास किया गया तो उसने गाली-गलौच शुरू कर दी. अब इस मामले में पीड़ित पति पत्नी ने थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने उस पुलिस अफसर को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है.
Mumbai Crime : शराब पीकर क्राइम ब्रांच के ACP ने कार में दोस्त की बीवी की पीठ पर हाथ फेरा, FIR दर्ज
Mumbai Crime : मुंबई के औरंगाबाद (Aurangabad) क्राइम ब्रांच एसीपी विशाल ढुमे (Vishal Dhume molestation) पर FIR. शराब पी कार में दोस्त की बीवी की पीठ पर हाथ फेरा
ADVERTISEMENT
16 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)
आजतक (Aajtak) की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पुलिसकर्मी औरंगाबाद क्राइम ब्रांच में तैनात एसीपी विशाल ढुमे (ACP Vishal Dhume) है. इस केस में सिटी चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. ये घटना 14 जनवरी की रात की बताई जा रही है. उस शनिवार को कुल एक होटल में पार्टी करने गया था. उसी होटल में आरोपी पुलिस अफसर भी थे. रिपोर्ट के मुताबिक, होटल में शराब पी रहे एसीपी विशाल की मुलाकात अचानक अपने एक पुराने मित्र से हुई. वो दोस्त अपनी पत्नी के साथ होटल में आए थे. शराब पीने के बाद एसीपी ने अपने दोस्त को बताया कि उनके पास गाड़ी नहीं है. इसलिए दोस्त से कहा कि वो अपनी कार से मुझे घर छोड़ दे.
ADVERTISEMENT
कार की पिछली सीट पर बैठ ACP ने गंदे तरीके से छुआ
Mumbai Crime : कार में आरोपी एसीपी पिछली सीट पर बैठ गया. जबकि उसके दोस्त कार चला रहे थे और पास वाली सीट पर उनकी पत्नी बैठी हुई थी. असल में शुरू में दोस्त को लगा कि वो एसीपी पुलिस अधिकारी है ऐसे में उन्हें नशे की हालत में भी कार में बैठाना सेफ ही होगा. लेकिन उनकी ये सोच गलत साबित हुई.
आरोप है कि कुछ देर बाद ही कार की पिछली सीट पर बैठे पुलिस अधिकारी ने अपने दोस्त की पत्नी की पीठ पर ही गंदे तरीके से हाथ फेरना शुरू कर दिया. जिसका इन लोगों ने विरोध किया और अपने घर के पास पहुंचकर कार से बाहर निकाला तो वो जबरन दोस्त के बेडरूम वाले बाथरूम में घुसने लगा था.
इसी बात को लेकर बाद एसीपी अपने दोस्त और उनकी पत्नी से ही मारपीट पर उतारू हो गए. इसके बाद पीड़ित पति पत्नी ने पुलिस को सूचना दी. फिर सिटी चौक थाने में लिखित शिकायत दी है. इसके बाद आरोपी पुलिस अफसर की मेडिकल जांच की गई. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं.
ADVERTISEMENT