यूपी के बाहुबली विधायक और बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) ने हत्या की आशंका जताई है. मुख्तार अंसारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा है कि उसे डर है कि कहीं राज्य सरकार खाने में जहर ना मिलाकर परोस दे.
बाहुबली मुख्तार अंसारी को सता रहा है हत्या का डर, खाने में जहर मिला खिलाने की जताई आशंका
Mukhtar Ansari is in danger of life, said the state government will feed food by mixing poison
ADVERTISEMENT
23 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
23 सितंबर को बाहुबली विधायक ने ये बातें उस समय कही जब सांसद-विधायक अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई थी. इस सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी ने ये भी कहा कि उसे उच्च श्रेणी की सुविधाएं प्रदान की जाएं.
ADVERTISEMENT
मुख्तार अंसारी ने कहा कि अगर उसे जेल में उच्च श्रेणी की सुविधाएं मिल जाती हैं तो उसके मन से डर खत्म हो जाएगा. इसे लेकर अब जेल में बंद बाहुबली के वकील ने उच्च श्रेणी की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कोर्ट में अर्जी भी दी है.
कौन है मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी वो नाम है जिसे देश के बाहुबली नेताओं में गिना जाता है. इसका जन्म यूपी के गाजीपुर जिले में हुआ. उनके दादा मुख्तार अहमद अंसारी कभी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हुआ करते थे. जबकि उनके पिता एक कम्युनिस्ट नेता थे. इस तरह मुख्तार अंसारी को विरासत में राजनीति मिली. यही वजह है कि कॉलेज में ही पढ़ाई के दौरान राजनीति की शुरुआत की थी.
कहा जाता है कि 1990 के दशक आते-आते मुख्तार ने जमीन कब्जाने के लिए अपना गैंग बनाना शुरू किया. फिर गाजीपुर जिले और आसपास के इलाकों में कब्जाए जमीनों की लाइन लग गई. मुख्तार नाम का शख्स सुर्खियों में उस समय आया जब पूर्वांचल के डॉन ब्रजेश सिंह से गैंगवॉर शुरू हुई. साल 1996 में मुख्तार अंसारी पहली बार विधान सभा के लिए चुने गए थे.
ADVERTISEMENT