घर में साड़ी से बनाया हुआ था झूला, बच्चे का फंसा गला और हो गई मौत

MP News: घर मे झूला झूलते 16 वर्षीय नाबालिग को लगी फांसी, मौके पर मौत, घर में पसरा मातम

Social Media

Social Media

27 May 2023 (अपडेटेड: May 27 2023 11:14 AM)

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन में एक बच्चे की झूला झूलते हुए मौत हो गई. मोहित के पिता राजकुमार का कहना है झूलने के दौरान उसके पैर ऊपर हो गए थे और वो लटक गया। उन्होंने बताया कि हमे पता नहीं लगा क्योंकि हम तो बाजार में बेटी की शादी की सामान लेने गए थे। घर में साड़ी का झूला बना हुआ था। साड़ी से बने झूले में झूला झूलते हुए 16 साल के नाबालिग बच्चे को फांसी लग गई। पैर ऊपर कर के बच्चा झूल रहा था और गले पर लगी फांसी लगी। मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई।

Madhya Pradesh: खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कसरावद में कसरावद नगर के वार्ड क्रमांक एक में 16 वर्षीय मोहित पिता राजकुमार अपने घर पर साड़ी से बने झूले पर गोल-गोल झूल रहा था। इस दौरान गले में फंदा लग जाने के कारण उसे फांसी लग गई। घटना के वक्त परिजन बाजार में लड़की की शादी का सामान लेने के लिए गए थे। घर लौटने पर बच्चे को झूले पर पड़ा हुआ देखने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसरावद ले गए। यहां डॉक्टर ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। कसरावद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। 

Madhya Pradesh: कसरावद थाना के सब इंस्पेक्टर अजय झा का कहना है 16 वर्षीय मोहित अपने घर पर झूला झूल रहा था इस दौरान गले में फंदा लग जाने के कारण उसकी मौत हुई है। उसके पिता और परिजनों ने यही जानकारी दी है अस्पताल पहुंचने से पहले ही नाबालिग किशोर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच में लिया है।
 

    follow google newsfollow whatsapp