MP News : धार्मिक मेले में अश्लील डांस कराया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हुआ सस्पेंड

MP News : धार्मिक मेले में अश्लील डांस कराया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को किया सस्पेंड MP News: Obscene dance performed in religious fair, suspended chief municipal officer read crime news in hindi

CrimeTak

10 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:18 PM)

follow google news

MP Crime News : मध्य प्रदेश में एक धार्मिक मेले में अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मध्य प्रदेश शासन ने मंदसौर जिले के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि मंदसौर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर शामगढ़ कस्बे में मां महिषासुर मर्दिनी देवी मेले के दौरान रविवार यानी 8 मई की शाम एक डांस कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस डांस में अश्लील डांस भी किए गए।

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें एक महिला अश्लील गाने के धुन पर मंच पर नृत्य करती नजर आ रही है और बैकग्राउंड में एक बैनर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग और मां महिषासुर मर्दिनी देवी की तस्वीर दिखाई दे रही है।

वीडियो सामने आने के बाद डंग ने प्रदेश के शहरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को पत्र लिखकर मंदसौर जिले की शामगढ़ नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नासिर खान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि इस कार्यक्रम से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके बाद मंदसौर के जिलाधिकारी को मामले की रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया।

अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर उज्जैन के संभागीय आयुक्त संदीप यादव ने सोमवार को खान को निलंबित करने का आदेश जारी किया। निलंबन आदेश में कहा गया है, ‘‘रविवार को रात्रि में आयोजित आर्केस्ट्रा के दौरान मंच के पीछे पर्दे पर मां महिषासुर मर्दिनी देवी तथा जनप्रतिनिधियों की फोटो थी।

उसी मंच पर अश्लील नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नासिर खान ने कार्यक्रम की रूपरेखा जाने बिना ही उसे मुक्त रुप से संचालित होने दिया, जो अधिकारी की कर्तव्यों के प्रति लापरवाही को दर्शाता है।’’

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp