बदमाशों ने किया गैंगरेप, ओवर ब्रिज से कूद गई नाबालिग, अस्पताल में खोली जुबान तो हुआ ये खुलासा!

MP Gangrape News: युवती बोलने की हालत में आई उसने चौंकाने वाला खुलासा किया और ये भी खुलासा किया कि आखिर क्यों जान देना चाहती थी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

21 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 21 2023 6:35 PM)

follow google news

MP Gangrape News: बीते रविवार 16 जुलाई की सुबह 9 बजे एक नाबालिग युवती ने खण्डवा के रेलवे ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। नीचे गिरी युवती लहूलुहान था। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने बिना वक्त गंवाए उसे स्कूटर पर ही बैठाकर हॉस्पिटल ले गए जहाँ उसका इलाज शुरु किया जा सका। 
बेहद ऊंचाई से गिरने से युवती का जबड़ा टूट गया था और भी कई गंभीर चोटें आई थी। किस्मत से सिर में चोट नहीं लगने से उसकी जान बच गयी। जबड़े में चोट लगने की वज़ह से वह कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं थी। 

दो युवकों ने किया गैंगरेप

कुछ ही दिनों मे डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई और जैसै ही युवती बोलने की हालत में आई उसने चौंकाने वाला खुलासा किया और ये भी खुलासा किया कि आखिर क्यों जान देना चाहती थी। युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गांव के ही दो युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया था। इस हादसे के बाद युवती बेहद टूट गई थी और जान देने के लिए ब्रिज से कूद गई थी। दरअसल पीड़ित शनिवार रात को बिना बताए बस में बैठकर खण्डवा आ गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की इस बीच उसे वीडियो कॉल लगाया तो उसने उठा लिया जिसमे उसकी लोकेशन खण्डवा के रेलवे ओवरब्रिज पर दिखी थी। 

बदनामी के डर से की मरने की कोशिश

इस पर परिजनों ने खण्डवा में अपने रिश्तेदारों को सूचना दी वे जब ब्रिज तक पहुंचे तो उन्हें देख हड़बड़ाहट में उसने ब्रिज से छलांग लगा दी। बाद में पुलिस को अपने बयान में उसने गांव के ही दो युवकों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की बात कही गई। इसके बाद पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया और दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार भी कर लिया।

    follow google newsfollow whatsapp