उज्जैन से रवीश पाल सिंह और संदीप कुलश्रेष्ठ की रिपोर्ट
Crime news India: परिवार की मर्जी से मुस्लिम युवक के साथ ट्रेन में थी हिंदू युवती, बजरंग दल वालों ने जबरन उतारा
MP UJjain News : ट्रेन में हिंदू लड़की को मुस्लिम युवक संग देख बजरंग दल ने जबरन ट्रेन से उतारा, Read more crime news today in Hindi, cyber crime news, viral videos and photo gallery on Crime Tak
ADVERTISEMENT
20 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)
MP News : उज्जैन रेलवे स्टेशन से 13 जनवरी को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा अजमेर जा रही ट्रेन से एक युवक और युवती को उतार लिया गया और उन्हें थाने ले जाया गया था। मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा है कि दोनों के बयान लिए गए हैं।
ADVERTISEMENT
दोनों ने अपनी मर्जी से अजमेर और पुष्कर घूमने जाने की बात कही है। युवती ने कहा कि वह किसी दबाव में नहीं थी और लड़की के पति और परिवारजन को भी इस बात के बारे में जानकारी थी।
फिलहाल, लड़की को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, बजरंग दल के संयोजक पिंटू कौशल का कहना है कि हमें सूचना लगी थी कि एक मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर अजमेर की ओर ले जा रहा था। जिस पर उन्होंने उसे ट्रेन से उतार कर थाने ले जाया गया।
परिवार की सहमति से जा रहे थे दोनों फिर भी बजरंग दल ने की जबर्दस्ती
Ujjain Crime news : उज्जैन रेलवे स्टेशन से कुछ दिनों पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक युवक और युवती को अजमेर जा रही ट्रेन से उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया और उन्हें पुलिस थाने ले जाया गया।
जहां पर आज थाना प्रभारी ने खुलासा करते हुए कहा है कि दोनों के बयान लिए गए हैं। वह दोनों बालिग है और 2010 से उनके परिवार में आपसी संबंध है। लड़की के पति और उस लड़के का आपस में जान पहचान है और आना जाना भी है।
इसी नाते वह अपनी मर्जी से बिना किसी दबाव के साथ उसके साथ अजमेर और पुष्कर घूमने जा रही थी। लड़की के माता-पिता को भी जब बुलाया गया तो उनसे पूछताछ की गई तो किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार की बात सामने नहीं आई है।
लड़की को उसके पति के सुपुर्द कर दिया गया है बयान में लड़के ने कहा कि यह मेरे परिचित थे। मैंने लेकर अजमेर और पुष्कर घूमने जा रहा था। मामले में किसी भी प्रकार का दबाव और जबरदस्ती तथा मारपीट होना सामने नहीं आया है।
बजरंग दल ने दी सफाई तो सोशल मीडिया पर हुआ विरोध
वहीं, बजरंग दल के संयोजक पिंटू कौशल का कहना है कि हमें सूचना लगी थी कि एक मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर अजमेर की ओर ले जा रहा था। जिस पर उन्होंने उसे ट्रेन से उतार कर थाने ले जाया गया।
आजतक से बात करते हुए उज्जैन जीआरपी थाना प्रभारी आर.एस.महाजन ने कहा कि '13 जनवरी को बजरंग दल के तीन चार मेंबर एक लड़का एक लड़की को लेकर आए थे तो मैंने लड़के और लड़की दोनों से बयां लिए थे। वह दोनों बालिग होकर दोनों विवाहित है और वे 2010 से करीब उनके पारिवारिक संबंध थे।
और लड़की के लड़की के पति के और उस लड़के के उनका आना-जाना था और इसी नाते वह अपनी मर्जी से बिना किसी दबाव के उसके साथ अजमेर और पुष्कर घूमने जा रही थी। इस प्रकार के बयान लड़की ने दिए और लड़की के माता-पिता को भी बुलाया गया जो यहां आए उनके माता पिता और पति आए तो उनसे भी पूछताछ की गई तो उन्होंने भी यही चीज कही कि मैं अपनी मर्जी से जा रही थी।
मेरे ऊपर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं था और उनके द्वारा इसी प्रकार के दुर्व्यवहार के संबंध में कोई बात नहीं कही गई थी। लड़की को भी उसके पति के सुपुर्द किया गया था लड़के ने भी यही कहा कि इनके परिचित मेरे दोस्त है।
बहरहाल, इस मामले में भले ही किसी शख्स ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत नहीं की हो लेकिन सवाल उठता है कि बजरंग दल के लोगों को इस तरह किसी के साथ सार्वजनिक रूप से बदसलूकी का अधिकार किसने दिया? यही वजह है कि इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब सवाल उठाए और पूछा कि पुलिस बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ अब क्या कार्रवाई करेगी.
ADVERTISEMENT