एसिड अटैक! ब्यूटीशयन ने अपने शादीशुदा प्रेमी की पत्नी पर किया हमला, प्रेमी पर किया रेप का केस

MP Acid Attack Case: ब्यूटीशयन ने अपनी दर्ज एफआईआर में बताया कि अमित के साथ पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में चल रहे थे. जिसके चलते अमित ने फिजिकल रिलेशन बनाए।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

20 May 2023 (अपडेटेड: May 20 2023 5:35 PM)

follow google news

MP Acid Attack Case: एमपी के ग्वालियर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनके लोग दंग रह गए है. मामला एसिड अटैक के साथ रेप का भी बताया जा रहा है. ग्वालियर की एक ब्यूटीशयन ने अपने शादीशुदा प्रेमी की पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया. बाद में युवती ने थाने पहुंचकर प्रेमी के खिलाफ रेप का मामला भी दर्ज करा दिया. दूसरी ओर पत्नी पर एसिड अटैक के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और एसिड अटैक का मामला पुलिस में दर्ज किया गया है. जनकगंज पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

20 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल?

ग्वालियर के जनकगंज थाना के राम द्वारा इलाके में रहने वाली 32 साल की श्वेता बंसल पर संजय नगर इलाके में रहने वाली 34 साल की ब्यूटीशियन ने एसिड से हमला कर दिया. इस हमले में श्वेता गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका इलाज एक अस्पताल में चल रहा है. वहीं हमले में बचाने की कोशिश में अमित बसंल भी घायल हो गए. अमित ने ब्यूटीशयन पर 20 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल का आरोप भी लगाया है.

ये है लव एसिड वाला पूरा मामला

ब्यूटीशयन ने अपनी दर्ज एफआईआर में बताया कि अमित के साथ पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में चल रहे थे. जिसके चलते अमित ने फिजिकल रिलेशन बनाए. ब्यूटीशयन ये भी बताया कि अमित ने उसको एक फ्लैट में 2019 से लेके 2023 तक रखा और उसके साथ संबंध बनाए. ब्यूटीशियन का आरोप है कि वो अमित से बात करने उसके घर गई थी, लेकिन एसिड नही फेंका है. 

प्रेमिका का अजीब इंतकाम

ब्यूटीशयन का आरोप है कि एसिड अटैक की घटना उसे फंसाने के लिए की गई है. लश्कर सर्किल सीएसपी केएम शियाज ने बताया कि ब्यूटीशयन की तरफ से रेप की एफआईआर की गई है. वहीं, प्रेमी ने ब्यूटीशयन के खिलाफ पत्नी पर एसिड अटैक की एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों एफआईआर में सबूतों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरीश कुमार अंशुल ने लिखी है।

    follow google newsfollow whatsapp