Madhya Pradesh Gang Rape News : मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 22 साल की लड़की को बंधक बनाकर उससे गैंगरेप किया गया. सामूहिक बलात्कार की ये घटना छतरपुर के ओरछा रोड थाना इलाके की है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों से उस लड़की के पैसों के लेनदेन का विवाद था.
MP Crime : छतरपुर में पैसों के विवाद में 22 साल की लड़की से 5 लड़कों ने किया गैंगरेप
MP Crime Gangrape news : मध्य प्रदेश के छतरपुर में 22 साल की लड़की से गैंगरेप हुआ. पैसों के विवाद में लड़की से 5 लड़कों ने किया गैंगरप. पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार.
ADVERTISEMENT
20 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
उसी बात को लेकर आरोपियों ने बदला लेने के लिए उसे बंधक बना लिया और फिर गैंगरेप किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए 5 आरोपियों विजय नायक, गोपाल रैकवार, नीरज रैकवार, पंकज जैन, सोनाली उर्फ सुंदरी रैकवार के खिलाफ गैंगरेप और बंधक बनाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि इस घटना के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस का कहना है कि लड़की ने उन आरोपियों को उधार दिया हुआ था. बार-बार वो पैसों की मांग कर रही थी तो उसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने उससे बदला लेने के लिए गैंगरेप को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि पैसों के लेनदेन के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. इसमें हर पहलू की जांच की जा रही है.
बिहार में बच्ची से निर्भया जैसी दरिंदगी, गैंगरेप के बाद आंख फोड़ी फिर मर्डर
Bihar Crime News : 13 साल की बच्ची से हुई दरिंदगी की घटना दिल दहला देगी. निर्भया (Nirbhaya Crime) जैसी घटना को जानकर खून खौल उठेगा. बच्ची से गैंगरेप के बाद ना सिर्फ उसके जिस्म को नोंचा गया बल्कि उसकी आंखें फोड़ दी गईं. गन्ने के पत्तों से गला घोंटा गया. लेकिन फिर भी जान नहीं निकली तो पैर से उसके गले को दबाया गया.
फिर भी बच्ची की जान नहीं निकली तो उसके मुंह में लकड़ी ठूंसकर सांसें रोक दी गई. मौत के बाद उस बच्ची की लाश ना मिले तो ऐसे नदी के किनारे जमीन खोदकर दफनाई जहां पर मगरमच्छ रहते हैं. इस जगह को इसलिए चुना गया क्योंकि मगरमच्छों के खौफ से यहां इंसान कम ही आते हैं. बच्ची को दफनाने के बाद उसके ऊपर झाड़ियां डाली गईं. फिर उन झाड़ियों के बीच एक पौधा लगा दिया ताकि किसी को शक नहीं हो. ये लगे कि नए लगाए पौधे को बचाने के लिए कंटीली झाड़ियां लगाई गईं हैं. लेकिन इसी से बच्ची की तलाश कर रहे लोगों को सुराग भी मिल गया.
15 दिसंबर को लापता हुई थी 13 साल की बच्ची
ये बच्ची 15 दिसंबर को बगहा के पटखौली थाना एरिया से लापता हुई थी. कई घंटे बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की. बच्ची 6वीं क्लास में पढ़ती थी. लोगों से पूछताछ में पता चला कि वो किसी काम से दोपहर में घर से बाहर निकली थी. इस मामले में एक दिन बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. बच्ची की तलाश भी हुई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद 18 दिसंबर को गांव के लोग खोजबीन के दौरान गांव से करीब 1 किमी दूर हरहा नदी के पास पहुंचे तो देखा कि एक जगह कंटीली झाड़ियां रखी गई हैं. दूर से देखने पर वहां मिट्टी में नई खुदाई दिख रही थी.
7 फुट लंबा गड्ढा खोद दफनाया फिर पौधा लगाया
खुदाई करीब 7 फुट की लंबाई में था. लेकिन वहां एक मात्र छोटा पौधा लगा हुआ था और उसे कंटीली झाड़ियों से ढका हुआ तथा. बस इसी बात से लोगों को भी शक हो गया. जिसके बाद लोगों ने वहां से कंटीली झाड़ियों को हटाकर खुदाई की. वहां खुदाई के बाद पता चला कि करीब 4 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया था. जिसमें बच्ची की लाश छुपाई गई थी. वो बच्ची वही थी जो लापता था. लाश की हालत देखकर लोगों सहम गए. मुंह में लकड़ी ठूंसी हुई थी. आंखें बिल्कुल फूटी हुई थी. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि पहले इसमें अपहरण का केस दर्ज हुआ था. अब रेप और मर्डर की धाराएं जोड़ी गईं हैं. इस केस में 6 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि लड़की की मां ने जितेंद्र यादव और उसके कई साथियों लड्डू आलम, नूर आलम, सदरे आलम और आफताब आलम, शाहिद अंसारी के खिलाफ आरोप लगाया है कि इन्होंने मिलकर बच्ची के साथ गैंगरेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT