Bhopal NLIU Prof Ranjan Mohanti News : 100 से ज्यादा छात्राओं से यौन शोषण का मामला अब तूल पकड़ रहा है. ये मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU) के प्रोफेसर से जुड़ा है.
लॉ यूनिवर्सिटी की 100 से ज्यादा छात्राओं को गंदे मैसेज भेजने वाले प्रोफेसर के खिलाफ जांच शुरू
भोपाल में लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने 100 से ज्यादा लड़कियों को भेजे गंदे मैसेज, सीएम ने दिए जांच के आदेश MP Bhopal Law university Professor Tapan Ranjan Mohanty sent dirty messages to 100 girls
ADVERTISEMENT
11 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
अब इस केस में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश जारी किए हैं. सीएम के आदेश के कुछ देर बाद ही NLIU के कुलपति ने आरोपों के घेरे में आए प्रोफेसर तपन मोहंती से रिजाइन मांग लिया.
ADVERTISEMENT
23 साल से तैनात है प्रोफेसर मोहंती, फर्जी डिग्री का भी है आरोप
Professor Tapan Ranjan Mohanty : भोपाल की नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी यानी NLIU के प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पिछले 23 साल से यहां तैनात हैं. इस पर छात्राओं को गंदे मैसेज भेजने का आरोप है. लॉ स्टूडेंट इसका विरोध भी कर रहे हैं.
10 मार्च को काफी संख्या में छात्राओं ने कैंपस में ही प्रोफेसर रंजन मोहंती के कार्यालय के बाहर जाकर हंगामा भी किया था. इससे पहले, तपन रंजन मोहंती पर फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी पाने का भी आरोप लग चुका है. जिस बारे में जांच हो रही है.
CM के आदेश पर DSP ने शुरू की जांच
अब इस मामले में छात्र संगठन ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से शिकायत की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी को पूरे मामले में जांच के आदेश दिए. इस आदेश के बाद भोपाल के कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने डीएसपी निधि सक्सेना को जांच की जिम्मेदारी सौंपी.
अब डीएसपी निधि ने पीड़ित छात्राओं का बयान लेना शुरू किया है. वहीं, जानकारी आई है कि प्रोफेसर मोहंती ने हंगामे के बाद इस्तीफा लिखकर अकैडमी को सौंप दिया है. इस बारे में प्रोफेसर मोहंती का कोई बयान नहीं आया है.
ADVERTISEMENT