Lesbian Crime News : इंग्लैंड की रहने वाली एक 20 साल की महिला का अपनी शादी से अलग एक 28 साल की महिला के साथ शारीरिक संबंध थे, वो दरअसल उसकी लेस्बियन पार्टनर (Lesbian Partner) थी। दोनों अक्सर शीरीरिक रूप से एक दूसरे मिलते थे और उसी हालत में घंटों वक्त बिताते थे।
लेस्बियन कपल के SEX के दौरान ऐसा क्या हुआ कि नाराज होकर 16 महीने की बच्ची को मार डाला
England में एक 20 की महिला ने अपनी Lesbian Partner के साथ मिलकर अपनी ही 16 महीने की बेटी को मौत के घाट उतारा, दोनों के रिलेशन में कोई बाधा न आए इस वजह से किया क़त्ल, Read more crime news on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
27 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
इस बात की परवाह किए बिना कि महिला की 16 महीने की बेटी है। जिसे हर वक्त एटेंशन की ज़रूरत है, लेकिन उसकी मां पर अपनी लेस्बियन पार्टनर के साथ वक्त बिताने की इतनी हवस थी कि दोनों ने मिलकर मासूम बच्ची की हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
16 महीने की मासूम बच्ची को मार डाला
मासूम बच्ची की मां फ्रेंकी स्मिथ अपनी पार्टनर सवाना ब्रॉकहिल के साथ ही रहने लगी थीं, और दोनों ने दोनों ने मासूम का गला घोंट दिया, ताकि दोनों के रिलेशन में कोई बाधा न आए। हालांकि दोनों नन्ही हॉब्सन को मारने से इनकार करती हैं, लेकिन, पुलिस को दोनों के खिलाफ काफी सबूत मिले हैं। फिलहाल मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
दोनों के खिलाफ पुलिस के पास हैं सबूत
स्मिथ की सौतेली बहन एलिसिया सेप्लर ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सबूत देते हुए कहा कि कैसे दोनों लेस्बियन पार्टनर मिलकर बच्ची का कभी भी कत्ल कर सकते हैं, स्मिथ की अपनी मां यवोन स्पेंडली ने भी इस दुखद मामले में कोर्ट में सबूत दिए। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार बच्ची को धूप में कई घंटों तक भूखा रखा गया था।
पुलिस के मुताबिक, लेस्बियन पार्टनर्स ने बच्ची को मारने से पहले गूगल पर मौत के तरीके भी खोजे थे, स्मिथ के लैपटॉप के सर्च हिस्ट्री में पुलिस को इसके सबूत भी मिले हैं। स्मिथ ने गूगल पर सर्च किया था कि बिना नींद के बच्ची कितने दिन तक जिंदा रह सकती है? साथ ही किस जगह चोट लगने पर बच्ची की तुरंत मौत हो सकती है? फिलहाल कोर्ट में इस मामले की सुनवाई अभी जारी रहेगी।
ADVERTISEMENT