दक्षिण मिजोरम में एक छोटा सा कस्बा है जिसका नाम है लंगली। लंगली में ही 62 साल का लोहमिंगलियाना रहता था। उसकी पत्नी का नाम लांगिथीयानघिलमी । लांगिथीयानघिलमी की उम्र 61 साल थी और लोहमिंगलियाना से उसकी दूसरी शादी हुई थी। दोनों पति-पत्नी के बीच बनती नहीं थी। पुलिस के मुताबिक लोहमिंगलियाना गुस्से वाला था और वो अक्सर अपनी पत्नी की पिटाई कर दिया करता था।
पत्नी का क़त्ल करने के लिए मानव बम बना पति पत्नी को गले लगाकर खुद को उड़ाया
Mizoram man kills wife in suicide bomb attack
ADVERTISEMENT
11 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी जब पति के अंदर कोई बदलाव नहीं हुआ तो लांगिथीयानघिलमी ने उससे अलग रहना ही बेहतर समझा। पिछले एक साल से दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे थे। ये वारदात लंगली के जिला दफ्तर के ठीक सामने हुई। दरअसल लांगिथीयानघिलमी अपनी 40 साल की बेटी के साथ बैठकर वहां पर सब्जी बेच रही थी। ये बेटी उसके पहले पति से थी।
ADVERTISEMENT
कुछ ही देर में वहां पर लोहमिंगलियाना भी आ गया उसने अपनी लांगिथीयानघिलमी को एक सिगरेट बनाने के लिए कहा। मिजोरम में पेपर रोल वाली सिगरेट का चलन है। उसकी पत्नी लांगिथीयानघिलमी ने सिगरेट रोल कर लोहमिंगलियाना को दे दी। उसने सिगरेट को जलाया लेकिन अचानक वो चक्कर आने का बहाना बनाते हुए अचानक अपनी पत्नी पर गिर गया।
जैसे ही लोहमिंगलियाना अपनी पत्नी पर गिरा बहुत तेज धमाका हुआ और चारों तरफ धुंआ फैल गया। सड़क पर लोहमिंगलियाना और पत्नी लांगिथीयानघिलमी जख्मी हालत में पड़े हुए थे। दोनों को उठाकर पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक लोहमिंगलियाना ने ये धमाका जिलेटिन छड़ों की मदद से किया था।
उसने वो छड़े अपने कपड़ों में छिपा रखी थी और जैसे ही वो अपनी लांगिथीयानघिलमी पर गिरा जिलेटिन छड़ों में धमाका हो गया। इस वारदात से पुलिस भी हैरान है कि लोहमिंगलियाना ने अपनी पत्नी को मारने के लिए ये तरीका क्यों चुना।
क्यों उसने अपनी पत्नी के साथ खुद की भी जान दे दी। पुलिस जांच कर रही है कि लोहमिंगलियाना के पास जिलेटिन की छड़े कहां से आई क्योंकि इन छड़ो का इस्तेमाल ज्यादातर खदानों में किया जाता है।
ADVERTISEMENT