लड़की को सूटकेस में बंद कर हॉस्टल से बाहर ले जा रहा था स्टूडेंट , ऐसे खुली पोल, देखें VIDEO

Manipal Student Suitcase लड़की को सूटकेस में बंद कर हॉस्टल से बाहर ले जा रहा था स्टूडेंट , ऐसे खुली पोल, देखें VIDEO

CrimeTak

03 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

Manipal Student Suitcase : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कुछ लड़के एक लड़की को सूटकेस में छिपाकर (Girl In Suitcase) हॉस्टल से बाहर लेकर जा रहे हैं. हालांकि, हॉस्टल के गार्ड ने चेकिंग के दौरान उनकी इस हरकत को पकड़ लिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..

दरअसल, इस दावे के साथ घटना के वीडियो को Twitter पर कई यूजर्स ने शेयर किया है. हालांकि, 'आज तक' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है. तमाम Twitter यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं. Manipal Suitcase ट्रेंड भी करने लगा.

आप भी देखिए वायरल वीडियो

कथित तौर पर सूटकेस में लड़की को छुपाकर हॉस्टल से बाहर ले जाने का वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो के मुताबिक, एक कॉलेज हॉस्टल के कुछ लड़कों ने एक बड़े सूटकेस में लड़की को छिपाया और उसे बाहर लेकर जाने लगे. लेकिन तभी गेट के पास गार्ड ने उन्हें रोक लिया. सूटकेस की तलाशी के दौरान उसमें से लड़की निकली. वीडियो कर्नाटक के मणिपाल (Karnataka, Manipal College) के छात्रों का बताया जा रहा है.

यूजर्स ने किया रिएक्ट

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कमेंट्स की बाढ़ आ गई. यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. किसी को ये वीडियो काफी फनी लगा तो किसी ने कथित छात्रों की इस हरकत पर नाराजग़ी जाहिर की.

कुछ यूजर ने इसे Prank बताते हुए कहा कि एक लड़की सूटकेस के अंदर कैसे आ सकती है. एक यूजर ने लिखा- 'हम लोग सही टाइम पर कॉलेज करके निकल गए.' वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा- 'गर्लफ्रेंड को सूटकेस में घूमना पसंद होगा.'

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp