RAJKOT: क्या वाकई कोई शख्स अपनी पत्नी से इतना ज़्यादा पीड़ित हो सकता है कि उससे पीछा छुड़ाने के लिए पुलिस स्टेशन में आ लगा दे। आग लगाना ही था तो अपने घर में लगाते, पुलिसवालों की जान खतरे में क्यों डाली, ये बात आपके ज़हन में आ रही होगी। लेकिन बकौल इस पति के इसकी मुश्किल ही ऐसी थी कि उसे कुछ ऐसा करना था जिससे वो ज़्यादा से ज़्यादा दिनों तक जेल में रह सके। वो किसी को मारना नहीं चाहता था इसलिए उसने पुलिस स्टेशन को आग लगा दी ताकि उस पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का भी मुकदमा चले।
पत्नी से पीड़ित पति ने पुलिस थाना जला दिया, ताकि जेल में इत्मिनान से रह सके
man set fire to police station to stay away from wife because of her harassment
ADVERTISEMENT
03 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
क्या है पूरा मामला?
ADVERTISEMENT
पत्नी के शोषण (Wife’s Harassment) से पीड़ित एक पति ने राजकोट के बजरंग वाडी में पुलिस पोस्ट को आग लगा दी। ज़ाहिर है पुलिस का दफ्तर जलाया था लिहाज़ा जल्द ही गिरफ्तारी हो गई, मगर पूछताछ में पीड़ित पति ने पुलिस को पुलिस थाने जलाने की जो वजह बताई तो वो गुस्सा होने के बजाए हैरत में पड़ गए। कुछ ने तो उसे सांतवना भी दी, आरोपी का नाम देवजी उर्फ देवो चावड़ा बताया जा रहा है, उसने बताया कि वो शादी के बाद से अपनी पत्नी से बेहद परेशान था। लिहाज़ा वो रोज़ रोज़ की किचकिच से दूर सुकून की ज़िंदगी बिताना ताहता था, लिहाज़ा उसने पुलिस पोस्ट को आग के हवाले कर दिया।
क्या पूरी हो पाएगी पत्नी से दूर रहने की तमन्ना?
पुलिस ने देवो चावड़ा पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने उसपर आईपीसी की धारा 436 के तहत मामला कर लिया है, जिसके तहत व्यक्ति को दस साल की जेल का प्रावधान है। मामला अगर अदालत में साबित हो गया तो देवो चावड़ा कम से कम 10 साल अपनी पत्नी से दूर रह पाएगा।
ADVERTISEMENT