रेप पीड़िता पत्नी को युवक कर रहा था ब्लैकमेल, तो पति ने खुद ही शेयर कर दिया पत्नी का रेप वीडियो

Man held for sharing rape video of victim wife

CrimeTak

09 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

कहते हैं पति पत्नी का पवित्र रिश्ता सात जन्मों तक अटूट रहता हैं. हर सूख-दुख में एक दूसरे के साथ खड़े होकर मुश्किलों का सामना करते हैं रिश्तों का ये पवित्र बंधन, किस कदर तार-तार हो गया इस बात का अंदाजा आपको महाराष्ट्र की इस वारदात से लग जाएगा.

महाराष्ट्र के देवनार में एक महिला अपने पति और दरिंदे से परेशान होकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराती है. महिला की शिकायत पर पुलिस जब केस कि गुत्थी सुलझाती है तो पुलिस कि आँखें खुली रह जाती हैं.

दरअसल शिकायत दर्ज करने वाली महिला के अनुसार एक जालसाज़ ब्लैकमेलर महिला से दोस्ती करता है. फिर दोस्ती का ग़लत फायदा उठाने के मक़सद से वो उसे मिलने बुलाता है और जबरन उसका रेप कर देता है. इतना ही नहीं जालसाज़ शख़्स महिला का संदिग्ध अवस्था में वीडियो भी बनाता है. और बाद में उसी वीडियो के बदले में वो महिला से 5.20 लाख रुपए की मांग करता है. साथ ही पैसे नहीं देने पर वो महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देता है.

महिला इस बात से इनकार कर देती है और उसके बाद युवक वीडियो महिला के पति पर को भेज देता है. इन सब के बीच हद तो तब पार हो गई जब पति उस जालसाज़ युवक से भी बड़ा ठग निकल जाता है, और महिला को सपोर्ट करने के बजाए, अपनी ही पत्नी से पैसे और तलाक़ मांग लेता है.

महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस फोरन हरकत में आती है और फ़रार चल रहे आरोपी पति को यूपी में उसके घर पर जाकर पकड़ने में कामयाब रहती है. पति पर ये भी आरोप है कि उसने पत्नी के रेप का वीडियो अपने करीबियों के साथ भी शेयर किया है. इसके साथ ही पुलिस मुंबई से महिला के साथ रेप करने वाले आरोपी शख़्स को भी गिरफ़्त में कर लिया है. पुलिस को ये भी अंदाज़ा है कि दोनों लोगों की ये मिलीभगत हो सकती है. दोनों पर पुलिस ने बलात्कार, जबरन उगाही समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp