VIRAL VIDEO LOWER MISSING
घर में खोया LOWER तो ढूंढने के लिए बुला ली पुलिस, वीडियो हुआ VIRAL
लोअर (Lower) खोया तो एक आदमी ने कर दिया पुलिस को कॉल मौके पर पहुंची POLICE ने कहा कि और भी कपड़े खोए हों तो बताओ उन्हें भी ढूंढ कर ले आएगी पुलिस, Get more crime news Hindi on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
19 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)
मोहल्ले में बिजली चली जाए तब भी लोगों को पुलिस ही याद आती है लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक शख्स ने जिस बात के लिए पुलिस बुलाई है वैसी कोई भी मिसाल अभी तक सामने नहीं आई है।
ADVERTISEMENT
एक आदमी का लोअर खो गया तो उसने पुलिस को कॉल कर दी कि उसका लोअर नहीं मिल रहा है और पुलिसवाले उसका लोअर ढूंढ के दें।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पुलिस को लोअर खोने की शिकायत करने वाला शख्स कह रहा है कि 'कुछ दिन पहले मेरी घरवाली एक लोअर लेकर लाई थी, लेकिन मेरी मां ने उसे मेरेछोटे भाई को दे दिया। मगर आज वो लोअर खो गया है और मिल नहीं रहा है।
घर में हर जगह ढूंढा लेकिन लोअर नहीं मिला। ये वीडियो उसी पुलिसवाले ने बनाया है जो शिकायत के बाद इस आदमी के घर पहुंचा था।
जब पुलिसवाले ने इस आदमी की शिकायत सुनी तो वो भी हैरान रह गया उसने भी इसको आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'अब क्या हमारे पास यही काम रह गया है. क्या चाहते हो कि पुलिस अब लोअर ढूंढने आए और भी देख लो कोई कपड़े-लत्तेखोए हों तो' जिसके बाद शिकायत करने वाला शख्स अपने भाई को इसका कसूरवार ठहराने लगता है।
बेहद तेजी से वायरल हुए इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी जमकर इसकी क्लास लगा रहे हैं। लोगों ने कमेंट्स में लिखा है कि शिकायत करने वाले को ज्यादा ठंड लग रही होगी इस वजह से लोअर ढूंढ रहा है दो डंडे लगाओ गर्मी आ जाएगी। एक कमेंट में लिखा है कि जब पुलिस मंत्री जी की भैंस ढूंढ सकती है तो इस गरीब आदमी का लोअर ढूंढने में क्या परेशानी है।
ADVERTISEMENT