असली की जगह नकली ज्वैलरी रख कामवाली बाई ने पकड़ ली दुबई की फ्लाइट!

mumbai में असली गहनों की जगह नकली गहने रखकर dubai भागी कामवाली बाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार visit crime tak for hindi crime news

CrimeTak

08 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)

follow google news

35 साल की अनुराधा ने साथी के यहां पर काम करना शुरु कर दिया। सबकुछ ठीकठाक चल रहा था। अनुराधा के काम करने की वजह से अब साथी को अपने पति की देखभाल करने के लिए ज्यादा वक्त मिलता था और अनुराधा भी इसमें मदद किया करती थी। 29 अक्टूबर को साथी अपने घर की एक अलमारी को साफ कर रही थीं।

इसी अलमारी में उनके जेवरात भी रखे हुए थे। साथी ने ऐसे ही वहां से अपने जेवर निकाले और देखने लगीं। जेवरों को देखने के बाद उन्हें लगा की ये जेवरात नकली हैं क्योंकि उन जेवरातों की डिजाइन अलग तरीके की थी। उन्होंने इस बारे में कामवाली अनुराधा से भी पूछा लेकिन उसने इस बारे मे कुछ भी पता होने से इंकार कर दिया।

जब साथी ने अपने जेवरातों को ध्यान से देखा तो पता चला कि उनकी पूरी ज्वैलरी बदल दी गई है और असली जेवरात की जगह अलमारी में नकली जेवर रख दिए गए थे। अगले दिन साथी कामवाली का इंतजार कर रही थीं लेकिन वो नहीं आई। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। साथी ने इसकी शिकायत पुलिस से की, पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अनुराधा को ढूंढना शुरु किया।

जांच में पुलिस को पता चला कि अनुराधा दुबई भाग गई है। पुलिस ने अनुराधा का नंबर ले उसे फोन किया और वापस मुंबई आने के लिए बोला। पुलिस ने अनुराधा को बताया कि वो उसके नाम का look out notice निकाल देंगे जिसके बाद उसे दुबई पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस की ये धमकी काम कर गई और अनुराधा वापस मुंबई आ गई। मुंबई पहुंचने के बाद पुलिस ने अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अनुराधा ने बताया कि वो कई दिन से साथी के घर से ज्वैलरी चुरा रही थी और उसकी जगह नकली ज्वैलरी रख देती थी। उसने साथी के जेवरात को तीन ज्वैलरों के पास गिरवी रखा हुआ था और उसके एवज में उसे 8.36 लाख रुपये की रकम मिली थी। अनुराधा ने इस पैसे से दुबई की टिकट खरीदी और मुंबई से दुबई भाग गई।

जांच में सामने आया है कि अनुराधा दुबई में नौकरी करना चाहती थी लेकिन उसके पास एजेंट को देने के लिए पैसे नहीं थे लिहाजा उसने साथी के घर से गहने चुराए और उनको गिरवी रखने के बाद एजेंट को पैसे दिए जिसने उसकी दुबई में नौकरी लगाने का वायदा किया था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp